Pakistan bans Hafiz Saeed Jamat-ud-Dawa: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर बढ़े भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद इमरान खान सरकार ने आतंकी हाफिज सईद के संगठन जमात उद दावा और फलाह ए इंसानियत पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसे नरेंद्र मोदी सरकार की कूटनीति का असर बताया जा रहा है.
इस्लामाबाद. पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने मुंबई 26/11 हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद के संगठन जमात उद दावा और फलाह ए इंसानियत पर प्रतिबंध लगा दिया है. एंटी टेररिज्म एक्ट 1997 के तहत पाकिस्तान की सरकार के गृह मंत्रालय ने यह कदम उठाया है. इस फैसले के बाद माना जा रहा है कि जम्मू कश्मीर में हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में पनाह ले रहे आतंकियों को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार की कूटनीति से पाकिस्तान की इमरान खान सरकार अंतरराष्ट्रीय दबाव में आ गई है.
दूसरी ओर मंगलवार को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सूचना एवं संस्कृति मंत्री फयाजुल हसन चौहान ने हिंदू विरोधी टिप्पणी देने के बाद सरकार से इस्तीफा दे दिया. पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने चौहान को अपने आवास पर बुलाकर हिंदू विरोधी टिप्पणी करने पर स्पष्टीकरण मांगा जिसके कुछ समय बाद ही फयाजुल हसन चौहान ने इस्तीफा दे दिया.
Hafiz Saeed's Jama'at-ud-Da'wah and its subsidiary Falah-e-Insaniat Foundation banned under Anti Terrorism Act 1997 by Pakistan's Interior Ministry. (file pic) pic.twitter.com/DepWq2ohrT
— ANI (@ANI) March 5, 2019
वहीं मंगलवार 5 मार्च को पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के 44 आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो पठानकोट हमले के आरोपी और जैश सरगना मसूद अजहर के भाई रौफ असगर को भी हिरासत में लिया गया है. इसके साथ ही दर्जनों आतंकी संदिग्धों के अलावा मसूद अजहर के कई करीबी रिश्तेदारों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.