नई दिल्ली : भारतीय टीम रविवार को चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को हराकर पांच मैचों की सीरीज अपने नाम करने के इरादे के साथ उतरेगी. एक और जीत के साथ उसे 3-0 की निर्णायक बढ़त मिल जाएगी. भारत ने अब तक दो मैचों में 105 और 93 रन से जीत दर्ज की है.
टीम इंडिया के सामने विंडीज की टीम पहले तीनों वनडे में बेहद कमजोर नजर आई है. ऐसे में विराट एंड कंपनी को उसे चौथे वनडे में धराशायी करने में कोई दिक्कत नहीं नजर आती. वैसे इतिहास पर नजर डालें, तो टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज की धरती पर 8 वनडे सीरीज खेली हैं, जिनमें से 4 में जीत दर्ज की हैं.
इतिहास की 10 खतरनाक स्विंग गेंदबाजी जिसमें विकेट गंवाने के अलावा कोई चारा नहीं था
टीम इंडिया के बल्लेबाज रन कर रहे हैं तो गेंदबाज भी अपनी भूमिका पर खरे साबित हो रहे हैं. तीन मैचों में अजिंक्य रहाणे क्रमश: 62, 103 और 72 रन की पारियां खेल चुके हैं.
आज के मैच में कप्तान विराट युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं. पिछले मैच में जीत हासिल करने के बाद विराट ने कहा था कि वह बेंच स्ट्रेंथ को आगामी मैचों में आजमाएंगे. ऐसे में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक अंतिम ग्यारह में खेलते नजर आ सकते हैं.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव.
वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), काइल होप, मिगुएल कमिंस, केसरिक विलियम्स, जेसन मोहम्मद, देवेंद्र बिशू, रोस्टन चेज, एश्ले नर्स, शाई होप (कीपर), एविन लेविस और रोवमैन पॉवेल.
इतिहास की 10 खतरनाक स्विंग गेंदबाजी जिसमें विकेट गंवाने के अलावा कोई चारा नहीं था