स्मार्टफोन हैंग होने की वजह से रहते हैं परेशान, इन टिप्स से पाएं राहत की सांस

आप भी अगर फोन की इंटरनल मेमोरी के कम होने की वजह से परेशान रहते हैं तो आज की हमारी इस खबर के माध्यम से जानें कि ऐसा क्या है जिसे करने से आप अपने फोन की मेमोरी को क्लिन कर अपने स्मार्टफोन को हैंग होने से बचा सकते हैं.

Advertisement
स्मार्टफोन हैंग होने की वजह से रहते हैं परेशान, इन टिप्स से पाएं राहत की सांस

Admin

  • July 2, 2017 5:59 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली :  आप भी अगर फोन की इंटरनल मेमोरी के कम होने की वजह से परेशान रहते हैं तो आज की हमारी इस खबर के माध्यम से जानें कि ऐसा क्या है जिसे करने से आप अपने फोन की मेमोरी को क्लिन कर अपने स्मार्टफोन को हैंग होने से बचा सकते हैं.
 
फोन में फाइल्स, फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स को सेव करने के लिए ज्यादा स्पेस चाहिए होती है लेकिन कम मेमोरी की वजह से यूजर्स को इस परेशानी का सामना करना पड़ता है.
 
क्लियर कैश और डेटा
 
अगर आप भी फोन को खाली करना चाहता है तो इसका सबसे अच्छा तरीका ये है कि कैश को क्लियर दें, ऐसा करने के लिए आपको सेटिंग्स में जाना होगा, स्टोरेज में जाकर एप्स पर टैप करें. एक-एक कर सभी एप पर क्लिक कर, डेटा और कैश को क्लियर करें, साथ फोन की इंटरनल मेमोरी के कैश को भी क्लियर करें.
 
इस एप का करें इस्तेमाल
 
आपके स्मार्टफोन में अगर मेमोरी कार्ड का विकल्प अगर नहीं है तो आप अपनी फोटो को गूगल फोटोज में सेव कर लें, इसमें आपको 15GB तक फ्री क्लाउड स्पेस मिलेगा. 
 
लाइट एप का करें इस्तेमाल
 
इन दिनों एप स्टोर पर कई इतने एप्स मौजूद हैं जिनके कंपनी ने लाइट एप्स भी यूजर्स को मुहैया करा रखे हैं. लार्ज एप की जगह आप उसी कंपनी का सामान लाइट एप को इंस्टाल कर लें, ऐसा करने से आपकी इंटरनल मेमोरी कम स्पेस लेगी.
 
एप्स को करें SD कार्ड में मूव
 
ये बात तो हम सभी जानते हैं कि एप को जब हम प्ले स्टोर से डाउनलोड करते हैं तो वह इंटरनल मेमोरी में जाती है लेकिन अगर ज्यादा एप्स होने की वजह से फोन भर गया है तो आप इन एप्स को एसडी कार्ड में मूव कर दें. ऐसा करने के लिए आप सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं और फिर एप्स पर क्लिक करें, इसके बाद आप जिस भी एप को मूव करना चाहते हैं उस एप पर क्लिक करें और फिर Move to Card पर क्लिक करें.

Tags

Advertisement