Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs Australia 2nd ODI: नागपुर वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने ठोका 40वां शतक, सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड से 9 सेंचुरी दूर

India vs Australia 2nd ODI: नागपुर वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने ठोका 40वां शतक, सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड से 9 सेंचुरी दूर

India vs Australia 2nd ODI: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ा ये विराट को एकदिवसीय करियर का 40वां शतक है. विराट कोहली वनडे मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं. एकदिवसीय मैचों में विराट कोहली से ज्यादा शतक सचिन तेंदुलकर ने लगाए हैं.

Advertisement
India vs Australia 2nd ODI
  • March 5, 2019 4:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नागपुर. भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में वनडे में शतक पूरा कर लिया. ये विराट कोहली के एकदिवसीय करियर का 40वां शतक है. विराट वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं. एकदिवसीय मैचों में विराट से ज्यादा शतक सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने लगाए हैं. सचिन तेंदलुकर ने अपने वनडे करियर में 49 शतक लगाए थे.

विराट कोहली ने वनडे में 224 वनडे मैचों की 216वीं पारी में 40 शतक लगाने का करिश्मा किया है. वहीं सचिन तेंदुलकर ने 463 मैचों की 452 पारियों में 49 शतक लगाए थे.

विराट कोहली ने नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 107 गेदों पर शतक पूरा किया. विराट कोहली ने इस मैच में 120 गेंदों पर 116 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली का नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये दूसरा शतक है.

30 अक्टूबर 2013 को विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर 66 गेदों में 115 रनों की पारी खेली थी. तब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 351 रनों का लक्ष्य हासिल किया था.

इसमें कोई शक नहीं है कि विराट कोहली इस समय दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज हैं. विराट कोहली 224 वनडे मैचों अब तक 10,693 रन बना चुके हैं. भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली चौथे बल्लेबाज हैं.

विराट कोहली से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर 18,426 रन, सौरव गांगुली 11,221 रन, राहुल द्रविड़ 10,768 रन आगे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि अगर विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसे ही खेलते रहे तो वह राहुल द्रविड़ को रनों के मामले में पीछे छोड़ देंगे.

Virat Kohli Records: सबसे तेज 9 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले कप्तान बने विराट कोहली, रिकी पॉन्टिंग को पछाड़ा

India vs Australia 2nd ODI: क्रिकेट इतिहास में दुनिया के सबसे अनुभवी विकेटकीपर बने महेंद्र सिंह धोनी, कुमार सांगकारा, मार्क बाउचर और एडम गिलक्रिस्ट को छोड़ा पीछे

Tags

Advertisement