नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी 5 वनडे मैचों की सीरीज का चौथा वनडे मुकाबला रविवार 2 जुलाई को खेला जाएगा. एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में शाम 6.30 बजे से दोनों टीमें आमने-सामने होंगी.
तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज पर शानदार जीत दर्ज की. इस मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पिच का मिजाज जांचा था. पिच पर रोलर चलाया जा रहा था. लेकिन रोलर के बीच भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पिच पर लेट जाते हैं और पिच के एक हिस्से पर अपनी शिकायत करते हैं. पिच के सफेद हिस्से पर हुए पैच से विराट को एतराज था और इसलिए विराट ने खुद खड़े होकर पिच पर रोलिंग करवाई.
पिच की थ्री क्वार्टर लेंथ पर स्पॉट था. जिसके बाद विराट ने 45 मिनट तक इसमें रोलिंग करवाई. इसी वजह से मैच शुरू होने में भी देरी हुई. जब टॉस के वक्त विराट से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पिच पर नमी थी. लेकिन वो स्पॉट सूखा है. जहां पर गेंद ज्यादा गिरती है, इसलिए बल्लेबाज़ी करना बुरा विकल्प नहीं है.
वीडियो में देखें पूरा शो….