नई दिल्ली: तीन बार की वर्ल्ड चैम्पियन एडलाइन ग्रे को आखिरकार अपने सपनों का शहज़ादा मिल गया और वह रविवार को मॉनसून वेडिंग कर रही हैं. दैमारिस सैंडर्स नाम का उनका शहज़ादा यूएस आर्मी में कैप्टन है. एडलाइन ग्रे की सबसे बड़ी खूबी यह है कि वह जहां जाती हैं, वहीं की हो जाती हैं. जिन दिनों वह प्रो रेसलिंग लीग के सीज़न 1 में भाग लेने भारत आई थीं तो उन्होंने हर किसी को अपना बना लिया था और उन्हें उन दिनों भारतीय परम्पराओं में रमा हुआ देखा गया.
एक दूजे के लिए
आज जब कुश्ती प्रेमियों को उनकी शादी के बारे में पता चल रहा है, हर किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट तैर रही है. उस मुस्कुराहट में छिपा है बड़ों का आशीर्वाद, उनके ऐज ग्रुप के लोगों की शुभकामनाएं और बच्चों का प्यार. एडलाइन ने दैमारिस को देखा और दैमारिस ने एडलाइन को. बस फिर क्या था. एक झलक में ही दोनों एक दूजे के हो गए.
पहलवानों की शादियां
वैसे इन दिनों कुश्ती प्रेमियों के लिए पहलवानों की शादी की खबरें मिलना कोई नई बात नहीं है. पिछले सात महीनों में ज़्यादातर पहलवानों की शादी में मियां-बीवी दोनों ही पहलवान हैं लेकिन मौसम खत्री, योगेश्वर दत्त और एडलाइन ग्रे इसके अपवाद हैं.
गीता की शादी ट्रेंड-सेटर
गीता फोगट की शादी के साथ इस सिलसिले की शुरुआत हुई. उन्होंने पिछले साल नवम्बर में 86 किलो के जाने माने अंतरराष्ट्रीय पहलवान पवन से शादी की. उनकी शादी पहलवानों के लिए ट्रेंड सेटर साबित हुई जहां ट्यूनीशिया और इंग्लैंड से कुश्ती जगत की हस्तियां उनकी शादी की साक्षी बनीं. प्रो स्पोर्टीफाई की पहल पर रियो ओलिम्पिक की ब्रॉन्ज़ मेडलिस्ट मारवा आमरी और कॉमनवेल्थ गेम्स की सिल्वर मेडलिस्ट याना रैटिगन उनके मेहमानों में से थे.
इसके बाद जनवरी में योगेश्वर दत्त की शादी हरियाणा के कांग्रेस नेता जय भगवान शर्मा की बेटी शीतल से हुई. योगेश्वर भी पीडब्यूएल की सीज़न 1 में हरियाणा हैमर्स की ओर से खेले थे. फिर नम्बर था तीन ऐसी शादियों का जिसमें पहलवानों की जोड़ियां सामने आईं. सीज़न 2 में मुम्बई महारथी की ओर से खेलने वाली सरिता मोर और जयपुर निंजास के राहुल मान की आंखे भी चार हो गईं और दोनों ने एक मार्च को अग्नि के फेरे लगाए और फिर वर्ल्ड चैम्पियनशिप के ब्रॉन्ज़ मेडलिस्ट नरसिंह यादव और शिल्पी शेरोन की शादी का नम्बर था.
यह शादी मुम्बई में हुई. एक अप्रैल को ओलिम्पिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक और सत्यव्रत भी एक दूजे के हो गए. दोनों सीज़न 2 में दिल्ली सुल्तांस की टीम से खेले थे. पीडब्ल्यूएल में हरियाणा हैमर्स की ओर से खेलने वाली इंदू चौधरी की शादी उनके मेंटर और कोच प्रवीण बालियान से हुई. मौसम खत्री की पिछले दिनों बजरंग के गांव की लड़की अंकिता से शादी हो गई. भई वाह, जिस खेल में ऐसा होता है, वह खेल आबाद हो जाता है और इसका बड़ा उदाहरण है बैडमिंटन और कुश्ती.