Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • स्वच्छ भारत अभियान: लोगों को जागरूक करने BMC ने लॉन्च किया शॉर्ट फिल्म और रेडियो जिंगल

स्वच्छ भारत अभियान: लोगों को जागरूक करने BMC ने लॉन्च किया शॉर्ट फिल्म और रेडियो जिंगल

स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देने और अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के लिए बीएमसी ने आज एक शॉर्ट फिल्म और एक रेडियो जिंगल जारी किया है

Advertisement
  • July 1, 2017 4:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देने और अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के लिए बीएमसी ने आज एक शॉर्ट फिल्म और एक रेडियो जिंगल जारी किया है. इन दोनों का ड्यूरेशन एक-एक मिनट है. बीएमसी के शॉर्ट फिल्म की बात करे तो इसमें स्कूल में छात्रों को जागरूक करने के लिए उनके बीएमसी के शौच के बारे में बताया जा रहा है.
 
छात्रों से सवाल भी किया गया है कि इसमें से कौन-कौन बीएमसी का शौच उपयोग करते हैं. इसके साथ-साथ इस वीडियो के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को शौचालय उपयोग करने की सलाह दी गई है. लोगों को चेतावनी भी दी गई है कि अगर आप खुले में शौच करने वाले को 100 रुपए का जुर्माना लग सकता है. 
 
 
लोगों से अपील की गई है कि अगर आपके घर शौचालय नहीं है तो आप 50 रुपए का पास बनाकर अपने नजदीकी बीएमसी शौचलय का उपयोग कर सकते हैं. जबकि ऑडियो जिंगल में भी लोगों को बताया जा रहा है कि आपकी मुंबई खुले में शौच मुक्त है इसलिए खुले में शौच ना करे. 
 
बीएमसी की ओर से जारी शॉर्ट फिल्म को कुछ सलेक्टिव चैनल के साथ मुंबई के सभी थियेटर में दिखाया जाएगा. जबकि जिंगल को भी मुंबई के सभी रेडियो स्टेशन से सुनाया जाएगा. 
 

 
6 महीने में बढ़े 1318 ओडीएफ सीट
मुंबई को पिछले साल दिसंबर में ही खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया है. तब मुंबई में 2939 शौचालय बीएमसी की ओर से बनाए गए थे, लेकिन फिलहाल इसके आंकड़े बढ़ोतरी दर्ज हुई है. नए आंकड़े के मुताबिक मुंबई में अब बीएमसी के 4257 शौचालय बीएमसी के हैं जिसका उपयोग आप महीने का पास बनाकर कर सकते हैं. 

Tags

Advertisement