India vs Australia 2nd ODI: ऑस्ट्रेलेिया ने पहले नागपुर में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम हर हालत में भारत को दूसरे मैच में हराना चाहेगी वहीं टीम इंडिया नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों में अपनी अजेय क्रम बरकरार रखना चाहेगी. टीम इंडिया मौजूदा वनडे सीरीज में 1-0 से आगे है.
नागपुर. भारत और ऑस्ट्रेलिया की पांच वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच नागपुर में खेला जाएगा. दूसरे मैच के लिए टॉस हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों के लिए दूसरा वनडे मैच काफी अहम है. भारत नागपुर में दूसरे वनडे मैच को जीतकर ओडीआई सीरीज में अपनी बढ़त मजबूत करना चाहेगा. वहीं ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच में टीम इंडिया को मात देने के इरादे से उतरेगा.
नागपुर में भारत की के लिये प्लस प्वाइंट ये है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कभी वनडे मैच नहीं हारा है. दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर अब तक 3 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं. इन तीनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया को मुंह की खानी पड़ी है. ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे मैच में इस ग्राउंड पर भारत के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए पूरी कोशिश करेगा.
https://youtu.be/5PRbBpYHa2M
नागपुर में ऑस्ट्रेलिया का टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का सबसे बड़ा कारण है कि भारत ने कंगारू टीम के खिलाफ इसी मैदान पर बाद में बल्लेबाजी करते हुए 350 रनों का टारगेट हासिल किया था. इसी बात को ध्यान में रखकर एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है.
भारत की प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली (कप्तान) रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, एसएस धोनी, केदार जाधव, विजय शंकर, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- एरॉन फिंच (कप्तान) उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, मार्कस स्टोइनिस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, नाथल कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, नाथन लियोन और एडम जाम्पा.