पणजी: पाकिस्तान के खिलाफ हुए सर्जिकल स्ट्राइक का प्लान हमले से 15 महीने पहले ही बन चुका था. ऐसा कहना है पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का. उन्होंने कहा कि 2015 में सेना ने म्यांमार की सीमा पर उग्रवादी विरोधी अभियान चलाया था. इसके बाद एक टीवी एंकर ने मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से एक अपमानजनक सवाल पूछा था. इस सवाल ने ही उन्हें सर्जिकल स्ट्राइक करने के लिए प्रेरित किया.
एक सभा को संबोधित करते हुए पर्किकर ने कहा कि उन्हें मीडिया का एक सवाल काफी बुरा लगा था. केंद्रीय मंत्री व पूर्व सैन्यकर्मी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से एक टेलीविजन एंकर ने सवाल करते हुए कहा कि आपमें देश के पश्चिमी मोर्चे पर भी ऐसा करने का साहस एवं क्षमता है. पार्रिकर ने कहा कि उस समय इस सवाल को ध्यान से सुन लिया गया लेकिन उसका जवाब समय आने पर दिया गया.
बता दें कि 4 जून 2015 को पूर्वोत्तर के आतंकी संगठन एनएससीएन-के ने मणिपुर के चंदेल जिले में आर्मी के काफिले पर हमला कर दिया था जिसमें 18 जवान शहीद हो गए थे. जिसके बाद 8 जून को भारत-म्यांमार की सीमा पर लक्षित हमले कर 70-80 उग्रवादियों को मार गिराया.