Advertisement
  • होम
  • खेल
  • विंडीज के खिलाफ चौथे वनडे में सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

विंडीज के खिलाफ चौथे वनडे में सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी 5 वनडे मैचों की सीरीज का चौथा वनडे मुकाबला रविवार 2 जुलाई को खेला जाएगा. एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में शाम 6.30 बजे से दोनों टीमें आमने-सामने होंगी.

Advertisement
  • July 1, 2017 11:41 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
एंटिगा: भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी 5 वनडे मैचों की सीरीज का चौथा वनडे मुकाबला रविवार 2 जुलाई को खेला जाएगा. एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में शाम 6.30 बजे से दोनों टीमें आमने-सामने होंगी.
 
भारत अभी तीन वनडे मैच खेलकर सीरीज में 2-0 से आगे है. इसके साथ ही अब भारत चौथा वनडे मैच जीतकर सीरीज को अपने नाम करना चाहेगा. अभी तक खेले गए तीन मुकाबले में से पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. जिसके बाद दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज पर 105 रनों से जीत हासिल की तो तीसरे मुकबाले में 93 रनों से मैच को अपने नाम किया.
 
अब चौथे मुकाबले में भी भारत की निगाहें जीत की तरफ होगी. अगर टीम इंडिया अपना चौथा मैच भी जीत लेती है तो वेस्टइंडीज के खिलाफ गई जा रही सीरीज को अपने नाम कर लेगी. विराट कोहली की अगुआई वाली टीम पलड़ा चौथे वनडे मुकाबले के लिए भी भारी माना जा रहा है. भारतीय टीम के बल्लेबाज से लेकर गेंदबाज तक फॉर्म में है. चौथे वनडे में भी टीम इंडिया के खिलाड़ी इस फॉर्म को बरकरार रखते हुए मैदान पर उतरेंगे.
 
 
अगर टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना चौथा वनडे मुकाबला भी जीत लेती है तो 3-0 से सीरीज में आगे होने के साथ ही सीरीज पर टीम इंडिया का कब्जा भी हो जाएगा.
 
भारत-
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, कुलदीप यादव, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा.
 
वेस्ट इंडीज-
जेसन होल्डर (कप्तान), सुनील अंबरीश, देवेंद्र बिशू, रोस्टन चेज, मिगुएल कमिंस, काइल होप, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, एविन लुईस, जेसन मोहम्मद, एश्ले नर्स, रोवमैन पावेल और केसरिक विलियम्स.

Tags

Advertisement