Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • Maruti Suzuki Army Gypsy: मारुति जिप्सी का भारत में उत्पादन बंद, क्यों कार लवर्स को पसंद है जिप्सी, क्यों मारुति ने बंद किया जिप्सी बनाना

Maruti Suzuki Army Gypsy: मारुति जिप्सी का भारत में उत्पादन बंद, क्यों कार लवर्स को पसंद है जिप्सी, क्यों मारुति ने बंद किया जिप्सी बनाना

Maruti Suzuki Army Gypsy: मारुति सुजुकी ने अपने सबसे पॉपुलर जिप्सी मॉडल का भारत में उत्पादन बंद कर दिया है. मारुति जिप्सी आम जनता से लेकर भारतीय सेना में काफी लोकप्रिय रही. नब्बे के दशक में बॉलीवुड फिल्मों में भी जिप्सी ने काफी पहचान बनाई थी और इसका आर्मी कलर भी युवाओं में खासा पॉपुलर हुआ. जानिए क्यों मारूति सुजुकी ने भारत में जिप्सी का उत्पादन बंद किया. क्या है मारुति आर्मी जिप्सी की खासियत.

Advertisement
Maruti suzuki army gypsy production stopped in india
  • March 4, 2019 6:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारत की सबसे मशहूर क्लासिक मारुति सुजुकी जिप्सी का कंपनी ने उत्पादन बंद कर दिया है. सबसे पहले इसे साल 1985 में भारतीय बाजार में उतारा गया था. तब से लेकर आज तक इस गाड़ी ने भारत के लोगों में खास पहचान बनाई. यह जिप्सी भी भारतीय सेना की खास पसंद मानी जाती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने 31 हजार से ज्यादा जिप्सी भारतीय सेना को दी थी. नब्बे के दशक में आईं भारतीय फिल्मों में भी इसे कई बार पर्दे पर देखा गया, इस कारण उस दौर के युवाओं में जिप्सी को लेकर काफी क्रेज आया. आइए जानते हैं कि क्या खास है इस एसयूवी गाड़ी में और कंपनी ने क्यों बंद किया इसका उत्पादन.

भारतीय सेना की धड़कन रही मारुति जिप्सी-
90 के दशक में मारुति जिप्सी भारत में खासी पॉपुलर हुई थी. इसका कम वजन और ज्यादा माल ढोने की क्षमता के कारण भारतीय सेना में भी काफी पसंद किया गया. मारुति जिप्सी पथरीले और पहाड़ी रास्तों में चलने में उपयुक्त मानी जाती है. इसका वजन इतना हल्का होता है कि हेलीकॉप्टर से खींच कर इसे किसी भी पहाड़ी जगह पर ले जाया जा सकता है. इसी कारण इस एसयूवी गाड़ी को काफी पसंद किया गया.

इसमें 16 वॉल्व का पेट्रोल इंजन लगा है, जिस कारण इसकी इंजन क्षमता ज्यादा डीजल गाड़ियों के मुकाबले ज्यादा पॉवरफुल है. मारुति सुजुकी की पॉपुलर गाड़ियां रहीं मारुति 800 और ओमनी वैन के बाद सबसे ज्यादा बिक्री इसी गाड़ी की हुई थी. मारुति सुजुकी जिप्सी की शुरुआती कीमत एक्स शोरूम दिल्ली में 6 लाख 22 हजार रुपये है. यह गाड़ी सॉफ्ट टॉप और हार्ड टॉप दोनों मॉडल में उपलब्ध है.

क्यों बंद हुआ जिप्सी का उत्पादन-
आपको बता दें कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में नवीन तकनीकी वाली एसयूवी गाड़ियों के आ जाने से मारुति जिप्सी की मांग धीरे-धीरे कम होने लगी. साथ ही भारत में अब बीएस-6 मानक की गाड़ियां आ गई हैं. इस कंपनी का डिजाइन 1980 के दशक का है और वर्तमान के ऑटोमोबाइल मानकों पर यह खरी नहीं उतर रही थी. कुछ समय से कंपनी इसे सिर्फ ऑर्डर पर ही इसका प्रोडक्शन कर रही थी. यही कारण है कि कंपनी ने आखिरकार इस गाड़ी का उत्पादन बंद करने का निर्णय लिया है.

Tata Hexa 2019 launch: नए अवतार में लॉन्च हुई टाटा हेक्सा, जानिए इस SUV कार के नए फीचर्स

Maruti Suzuki WagonR EV: मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक वैगन आर ईवी कार भारत में सात लाख से भी कम कीमत में होगी लॉन्च

Tags

Advertisement