लंदन: भारतीय मूल का 11 वर्षिय अर्णव शर्मा ने मेन्सा आईक्यू टेस्ट में सर्वाधिक 162 अंक हासिल किया है. अर्णव इसी के साथ महान वैज्ञानिक आइंस्टीन और स्टीफन हॉ़किंग को पीछे छोड़ते हुए उनसे दो अंक ज्यादा हासिल किया है.
दक्षिण इंग्लैंड में रीडिंग टाउन के अर्णव शर्मा ने बिना किसी खास तैयारी के ये कारनामा कर दिखाया है. उसने इससे पहले कभी ये टेस्ट नहीं दिया था. द इंडिपेंडेंट की खबर के मुताबिक अर्णव शर्मा ने बताया कि उन्हें तो परीक्षा पास करने की उम्मीद भी नहीं थी. मैंने ये टेस्ट दिया और इसमें करीब ढाई घंटे लगे.
मैंने टेस्ट के लिए कोई तैयारी नहीं की थी लेकिन मैं घबरा भी नहीं रहा था. उन्होंने बताया कि उनका परिणाम जानकार उनके घर वाले भी बहुत खुश हैं. बता दें कि वैज्ञानिक एवं वकील लांसलॉट लियोनेल वेयर और ऑस्ट्रेलियाई बैरिस्टर बेरिल ने 1946 में ऑक्सफोर्ड में मेन्सा की स्थापना की थी. इसे विश्व का सबसे बड़ा आईक्यू सोसायटी माना जाता है.