Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Raw Trailer Celebs Social Media Reaction: जॉन अब्राहम की फिल्म रॉ के दमदार ट्रेलर ने जीता बॉलीवुड सितारों से लेकर आम जनता का दिल

Raw Trailer Celebs Social Media Reaction: जॉन अब्राहम की फिल्म रॉ के दमदार ट्रेलर ने जीता बॉलीवुड सितारों से लेकर आम जनता का दिल

Raw Trailer Celebs Social Media Reaction:

Advertisement
Raw Trailer Celebs Social Media Reaction
  • March 4, 2019 3:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जॉन अब्राहम की अगली फिल्म रॉ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस ट्रेलर में जॉन को अलग-अलग किरदारों में दिखया गया है. इसलिए इनके किरदारों का नाम रोमियो,अकबर वॉल्टर रखा गया है. इस ट्रेलर में जॉन अपने देश की रक्षा के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर देते हैं. इस ट्रेलर को सोशल मीडिया पर भी काफी पसंद किया जा रहा है. इस ट्रेलर के डायलॉग को भी दर्शक काफी पंसद करे रहें. एक तरफ जहां दर्शक जॉन की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं दुसरी तरफ इस ट्रेलर के डायलॉग को भी दर्शक काफी पंसद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस ट्रेलर को लेकर अलग-अलग तरह डायलॉग लगा कर दिखाया जा रहा है. इसके देख कर आप भी हंसी से लोटपोट हो जाएंगे.

रोमियो,अकबर वॉल्टर यानी रॉ में आपको जॉन के अलावा एक्ट्रेस मौनी रॉय नजर आएंगी. इस फिल्म से पहले भी जॉन ऐसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं जिसमें उन्हें देश भक्ति से ओत-प्रेत दिखाया गया है. इस फिल्म से पहले इन्होंने फिल्म परमाणु और सत्यमेव जयते में काम किया हुआ जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.

https://twitter.com/Masoomladka4/status/1102481560253710338

https://twitter.com/sagarcasm/status/1102482724902727681

https://twitter.com/RoshanKrRai/status/1102479485583024129

https://twitter.com/TheSureshJohn/status/1102258449079914497

रॉ के ट्रेलर में आपर जेकी श्रॉफ भी दमदार भूमिका में दिख रहे हैं. इस फिल्म को शानदार रिव्यू भी मिल रहे हैं जिसे देखकर यही अंदजा लगाया जा रहा कि यह फिल्म साल 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म बनेगी. अब ये इस फिल्म के रिलीज पर सब कुछ तय होगा.

Congress BJP Fights Over Pakistan Air Strikes Proof: कांग्रेस ने मांगे पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के सबूत, नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रियों और बीजेपी का करारा जवाब

Commando 3 Teaser Video: विद्युत जामवाल की फिल्म कमांडो 3 का एक्शन से भरपूर टीजर रिलीज, देखें वीडियो

Tags

Advertisement