15 हजार रुपए से भी कम है Lava के इस शानदार लैपटॉप की कीमत

हैंडसेट निर्माता कंपनी लावा ने नोटबुक सेगमेंट में अपना पहला लैपटॉप लॉन्च किया है, इस लैपटॉप के लिए कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट औरचिप निर्मता इंटेल के साथ भागीदारी की है.

Advertisement
15 हजार रुपए से भी कम है Lava के इस शानदार लैपटॉप की कीमत

Admin

  • June 30, 2017 8:04 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: हैंडसेट निर्माता कंपनी लावा ने नोटबुक सेगमेंट में अपना पहला लैपटॉप लॉन्च किया है, इस लैपटॉप के लिए कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट औरचिप निर्मता इंटेल के साथ भागीदारी की है. लावा कंपनी के प्रोडक्ट हेडड गौरव निगम ने बताया कि ये लैपटॉप कारोबारियों, युवाओं और छात्रों के लिए एक हैंडी डिवाइस है. 
 
क्या है हेलियम 14 के फीचर्स पर डालें एक नजर
 
हेलियम 14 में 14 इंच की फुल एचडी स्क्रीन गी गई है, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए फ्रंट में 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. स्टोरेज की बात करें तो इसमें 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे एसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. ये लैपटॉप ज्यादा भारी भी नहीं है इसका वजन सिर्फ 1.4 किलोग्राम है और ये विंडोज 10 पर रन करता है. बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने लैपटॉप में 10000mAh की बैटरी दी गई है.
 
क्या है इस लैपटॉप की कीमत
 
लावा ने इस लैपटॉप की कीमत 14999 रुपए तय की है और ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर कल लॉन्च किया गया है.

Tags

Advertisement