Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • GST इवेंट के बहिष्कार करने पर फिर से विचार करे कांग्रेस, बाद में होगा पछतावा: नायडू

GST इवेंट के बहिष्कार करने पर फिर से विचार करे कांग्रेस, बाद में होगा पछतावा: नायडू

केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कांग्रेस से अपील करते हुए कहा है कि वह जीएसटी लॉन्चिंग के कार्यक्रम के बहिष्कार करने पर फिर से विचार करे, नहीं तो बाद में पछतावा होगा.

Advertisement
  • June 30, 2017 5:24 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कांग्रेस से अपील करते हुए कहा है कि वह जीएसटी लॉन्चिंग के कार्यक्रम के बहिष्कार करने पर फिर से विचार करे, नहीं तो बाद में पछतावा होगा.
 
नायडू ने कांग्रेस से कहा, ‘मैं एक बार फिर अपील करता हूं कि कांग्रेस और बाकी पार्टियां जीएसटी इवेंट के बहिष्कार के फैसले पर फिर से विचार करें. यह कोई पार्टी का कार्यक्रम नहीं है.’
 
केंद्रीय मंत्री ने मध्यरात्रि को संसद में होने वाले जीएसटी लॉन्चिंग के कार्यक्रम को बहिष्कार करने के कांग्रेस के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ऐसा क्यों कर रही है समझ नहीं आ रहा है लेकिन ऐसा लग रहा है कि इसका एकमात्र कारण यह हो सकता है कि इस ऐतिहासिक और क्रांतिकारी सुधार के लिए कांग्रेस को श्रेय नहीं मिल रहा है इसलिए वह बहिष्कार कर रहे हैं.
 
 
बता दें कि कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने जीएसटी लॉन्चिंग कार्यक्रम को बहिष्कार करने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि संसद के सेंट्रल हॉल में आजादी पर और आजादी की रजत और स्वर्ण जयंती पर आयोजन हुए, इसके अलावा कोई आयोजन नहीं हुआ और जीएसटी को इस तरह लागू करना वह संसद की गरिमा के खिलाफ है.
 
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी जीएसटी लॉन्च कार्यक्रम के बहिष्कार की घोषणा की है. वहीं वामपंथी दलों के शामिल होने पर अनिश्चितता की स्थिति है. 

Tags

Advertisement