PM Narendra Modi Gujarat Visit: जामनगर में पीएम नरेंद्र मोदी बोले- भारत के पास आज राफेल होता तो स्थिति कुछ और होती, लेकिन कुछ लोग ये बात नहीं समझते

PM Narendra Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर गुजरात पहुंच चुके हैं. जामनगर में एक जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर भारत के पास राफेल होता तो स्थिति कुछ और होती. उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कुछ लोग राफेल डील पर राजनीति कर रहे हैं और वो यह नहीं समझते कि राफेल देश की जरूरत है. सोमवार को पीएम मोदी ने जामनगर में गुरु गोबिंद सिंह हॉस्पिटल का उद्घाटन किया. दो दिन के लिए गुजरात आए पीएम मोदी अहमदाबाद मेट्रो और वन नेशन-वन कार्ड का भी शुभारंभ करेंगे. साथ ही वह कई और परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी का गुजरात दौरा काफी अहम है.

Advertisement
PM Narendra Modi Gujarat Visit: जामनगर में पीएम नरेंद्र मोदी बोले- भारत के पास आज राफेल होता तो स्थिति कुछ और होती, लेकिन कुछ लोग ये बात नहीं समझते

Aanchal Pandey

  • March 4, 2019 12:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंच चुके हैं. पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे में अहमदाबाद मेट्रो, वन नेशन-वन कार्ड लॉन्च करने के साथ ही जामनगर के जोडिया में समुद्र के खारे पानी को पीने लायक बनाने वाले प्लांट का शिलान्यास, जामनगर में ही मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे. वन नेशन-वन कार्ड की मदद से लोग रेल, मेट्रो और बसों से देशभर में कही भी सफर कर सकेंगे. इसका इस्तेमाल डेबिट और क्रेडिट कार्ड के तौर पर भी किया जा सकेगा. जामनगर में एक जनसभा में पीएन नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर भारत के पास राफेल होता तो स्थिति कुछ और होती. उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कुछ लोग राफेल डील पर राजनीति कर रहे हैं और वो यह नहीं समझते कि राफेल देश की जरूरत है.

मालूम हो कि सोमवार को गुजरात के दो दिवसीय दौरे से पहले पीएम मोदी ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और विदेश सचिव के साथ उच्च स्तरीय बैठक की थी और पाकिस्तान पर शिकंजा कसने पर जोर दिया था. यह मीटिंग लगभग 3 घंटे चली थी. उससे पहले पीएम मोदी ने पटना के एतिहासिक गांधी मैदान में जन संकल्प रैली की थी और उसके बाद रविवार शाम अमेठी में रायफल फैक्टरी का शिलान्यास रखने के बाद रैली की थी.

उल्लेखनीय है कि गुजरात दौरे में पीएम मोदी अहमदाबाद में बहुप्रतीक्षित मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा वह अहमदाबाद मेट्रो की सवारी भी करेंगे. पीएम मोदी सरदार धाम में 1000 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित देवी उमिया के मंदिर से जुड़े कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे. 5 मार्च यानी मंगलवार को पीएम मोदी अहमदाबाद में मजदूरों के पेंशन से जुड़ी प्रधानमंत्री श्रमजीवी मानधन पेंशन योजना का भी शुभारंभ करेंगे. पीएम मोदी गांधीनगर अन्नपूर्णा मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी हिस्सा लेंगे.

Lalu Prasad Yadav On Sankalp Rally: पीएम नरेंद्र मोदी की संकल्प रैली में भीड़ जुटाने के लिए बीजेपी ने कराया बार डांसरों का नाच, लालू यादव ने कसा करारा तंज

CoA Meeting With ICC: 7 मार्च को सीओए की आईसीसी के साथ मीटिंग, पाकिस्तान सहित आतंकवाद का साथ देने वाले देश के बहिष्कार पर होगी चर्चा

Tags

Advertisement