Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आज आधी रात से लागू होगा GST, संसद में 80 मिनट तक चलेगा लॉन्चिंग का कार्यक्रम

आज आधी रात से लागू होगा GST, संसद में 80 मिनट तक चलेगा लॉन्चिंग का कार्यक्रम

आज आधी रात से जीएसटी लागू हो जाएगा. इसे लेकर आज रात संसद में खास कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीएसटी लॉन्च करेंगे.

Advertisement
  • June 30, 2017 3:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आज आधी रात से जीएसटी लागू हो जाएगा. इसे लेकर आज रात संसद में खास कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीएसटी लॉन्च करेंगे.
 
जीएसटी लॉन्चिंग का कार्यक्रम आज रात पौने ग्यारह बजे से शुरू होगा जो 12 बजकर 10 मिनट तक चलेगा. कार्यक्रम में जीएसटी पर दो डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी. इस खास कार्यक्रम में मंच पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष, दो पूर्व पीएम और वित्त मंत्री मौजूद रहेंगे. अरूण जेटली कार्यक्रम में सबका स्वागत करेंगे.
 
80 मिनट के इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के करीब 100 हस्तियों को न्योता दिया गया है. कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर, रतन टाटा, हरीश साल्वे भी मौजूद रह सकते हैं. कार्यक्रम में जीएसटी परिषद के सदस्यों के साथ ही सीआईआई, फिक्की, एसोचैम के अधिकारियों को बुलाया गया है. कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जजों को भी बुलाया गया है.
 
 
इधर GST की लॉन्चिंग को लेकर आज रात संसद में होने वाले विशेष कार्यक्रम का कांग्रेस ने बहिष्कार कर दिया है. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि संसद के सेंट्रल हॉल में आजादी पर और आजादी की रजत और स्वर्ण जयंती पर आयोजन हुए, इसके अलावा कोई आयोजन नहीं हुआ.
 
 
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी जीएसटी लॉन्च कार्यक्रम के बहिष्कार की घोषणा की है. वहीं वामपंथी दलों के शामिल होने पर अनिश्चितता की स्थिति है. GST के विरोध में आज कारोबारियों के शीर्ष संगठनों और ट्रेड इंडस्ट्री ने बंद की घोषणा की है. दिल्ली में लगभग 25 ट्रेड एसोसियेशन ने बंद का एलान किया है.
 
गुजरात में भी GST को लेकर विरोध के सुर बुलंद हुए. सूरत और जामनगर में कपड़ा व्यापारियों ने बंद बुलाया और रैली निकालकर विरोध दर्ज कराया.
 

Tags

Advertisement