नई दिल्ली: विश्व हिन्दू परिषद अंतराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने खुफिया ब्यूरो IB पर हिन्दूवादी संगठनों की जासूसी कराने का आरोप लगाया है. विहिप ने आईबी से 24 घंटे में माफी मांगने की बात कही है.
आईबी निदेशक को लिखे खत में प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि उनके पास इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि उनके कार्यकर्ताओं से मिलकर और फोन के माध्यम से आईबी के अधिकारी सवाल पूछ रहे हैं. प्रवीण तोगड़िया ने कहा है कि महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तराखंड और हरियाणा में विहिप वीएचपी, हिंदू हेल्पलाइन और इंडिया हेल्थ लाइन के कार्यकर्ताओं संदेहास्पद सवाल पूछ कर उन्हें परेशान कर रहे हैं.
इसका हमारे पास सबूत भी है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि वीएचपी पर संगठन कैसे काम करता है और कैसे मदद करता है इस बारे में विस्तार से जानकारी देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. तोगड़िया ने कहा कि विहिप और उसके संगठन के सेवा कार्यों की दुनिया लोहा मानती है. इसके बाद भी बिना मुझसे संपर्क करने के बदले खुफिया ब्यूरों हमारे कार्यकर्ताओं से जासूसी वाले सवाल पूछ रहा है.