New Zealand vs Bangladesh 1st Test: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच हैमिल्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में कीवी टीम ने बांग्लादेश को 52 रनों से हरा दिया. बांग्लादेश को दूसरी पारी में जीतने के लिए 482 रनों की जरुरत थी लेकिन पूरी टीम 429 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. बांग्लादेश की तरफ से दूसरी पारी में सौम्य सरकार और महमूदउल्लाह ने शतक जड़े. पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले कीवी कप्तान केन विलियमसन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.
हैमिल्टन. न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच हैमिल्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में कीवी टीम ने बांग्लादेश को पारी और 52 रनों से मात दी. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए 482 रन बनाने थे लेकिन दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम 429 रनों पर ऑल आउट हो गई. न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 715 रन बनाकर पारी समाप्ति की घोषणा की थी. बांग्लादेश ने पहली पारी में 234 रन बनाए थे.
भारी भरकम लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत ठीक रही. सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल और शादमन इस्लाम ने पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़े. तमीम इकबाल 74 और शादमन इस्लाम 37 रन बनाकर आउट हुए. तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मोमिनुल हक और मोहम्मद मिथुन ने टीम को निराश किया.
https://youtu.be/WNMOQzw3NxM
इसके बाद मोहम्मद सौम्य सरकार और महमूदउल्लाह ने बांग्लादेश की पारी को आगे बढ़ाया. एक समय ऐसा जब इन दोनों बल्लेबाजों ने कीवी बॉलर्स पर जमकर अटैक किया. जब ये दोनों बल्लेबाज खेल रहे थे तो ऐसा लगा कि बांग्लादेश न्यूजीलैंड से मैच छीन सकता है.
आक्रामक हो चले सौम्य सरकार को ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया. वहीं महमूदउल्लाह को टिम साऊदी ने चलता किया. सौम्य सरकार ने 149 रनों की पारी खेली जबकि महमूदउल्लाह ने 146 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों ने 235 रनों की पार्टनरशिप की.
सौम्य सरकार और महमूदउल्लाह के आउट होने के बाद बांग्लादेश कोई खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सका. बांग्लादेश के अंतिम 4 खिलाड़ी 5 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 429 रनों पर ऑल आउट हो गई. न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने सर्वाधिक 5 विकेट झटके. वहीं टिम साऊदी को 3 और नील वैगनर ने 2 खिलाड़ियों को आउट किया.
न्यूजीलैंड की पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले कप्तान केन विलियमसन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 8 मार्च से वेलिंग्टन में खेला जाएगा.