BJP सांसद मीनाक्षी लेखी हिंदी में नहीं लिख पाईं ‘स्वच्छ भारत’, सोशल मीडिया पर उठे सवाल

सोशल मीडिया पर दिल्ली की बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी की खूब चर्चा है और इस चर्चा की वजह उनकी खराब हिन्दी है. सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर में मीनाक्षी लेखी ने स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत लिखती दिख रही हैं

Advertisement
BJP सांसद मीनाक्षी लेखी हिंदी में नहीं लिख पाईं ‘स्वच्छ भारत’, सोशल मीडिया पर उठे सवाल

Admin

  • June 29, 2017 3:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर दिल्ली की बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी की खूब चर्चा है और इस चर्चा की वजह उनकी खराब हिन्दी है. सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर में मीनाक्षी लेखी ने स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत लिखती दिख रही हैं, लेकिन उन्होंने स्वस्थ और स्वच्छ दोनों को ही गलत लिखा. उन्होंने स्वच्छ को सवच्छ लिखा और स्वस्थ को सवस्थ लिखा.
 
 
बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें 27 जून की हैं जब मीनाक्षी लेखी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की तरफ से आय़ोजिक एक कार्यक्रम में शरीक हुईं. इस कार्यक्रम में प्रदूषण रोकने और ड्राइवरों को स्वस्थ रखने के लिए अभियान शुरु किया गया और इसी दौरान जब मीनाक्षी लेखी ने बोर्ड पर अपना मैसेज लिखा. तस्वीर में उनके साथ केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी दिखाई दे रहे हैं.
 
 
बता दें कि मीनाक्षी लेखी देश की जानी मानी वकील हैं और उनकी पढ़ाई लिखाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से हुई है. लेखी बीजेपी की प्रवक्ता भी हैं. उनकी इस खराब हिंदी के बाद उनकी अंग्रेजी पर भी सवाल उठ गए. एक शख्स मजाक उड़ाते हुए लिखा कि तभी तो वो अपना नाम मीनाक्षी की बजाए मीना-काशी लिखती हैं. दरअसल, उनके ट्विटर अकाउंट में उनके नाम की स्पेलिंग कुछ ऐसी ही है. यूजर #MeenakshiLekhi हैशटैग के साथ सांसद की फोटोज शेयर कर उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं. कुछ ने तो लेखी की डिग्री की जांच कराने का सुझाव भी दिया है. 
 
बीजेपी सांसद की गलत हिंदी वाली फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लेखी ने पूरी सहजता से अपनी गलती स्वीकार की और अपनी हिंदी सुधारने की बात कही. मिनाक्षी लेखी ने ट्विटर पर लिखा कि आपका नजरिया है. हिंदी 8th क्लास के बाद नहीं पढ़ी, फिर भी सीखने की कोशिश करती रहती हूं. ऑटो करेक्ट का समय है. शुक्रिया आगे ये गलती नहीं होगी. बताया जा रहा है कि सफाई में लिखे गए इस ट्विट में भी भाषा की कई गलतियां थी. इसलिए इसे जल्दी ही ट्विटर से हटा दिया गया.

Tags

Advertisement