Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • JNU से लापता छात्र नजीब का सुराग बताने पर 10 लाख रुपए का इनाम देगी CBI

JNU से लापता छात्र नजीब का सुराग बताने पर 10 लाख रुपए का इनाम देगी CBI

सीबीआई ने घोषणा की है कि जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से लापता हुए छात्र नजीब अहमद के बारे में जानकारी देने वाले व्यक्ति को 10 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा

Advertisement
  • June 29, 2017 3:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: सीबीआई ने घोषणा की है कि जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से लापता हुए छात्र नजीब अहमद के बारे में जानकारी देने वाले व्यक्ति को 10 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा. इससे पहले CBI ने जेएनयू के छात्र नजीब अहमद को ढूंढने की सारी कोशिशे कर चुका है लेकिन अभी तक नजीब का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

बता दें कि पिछले साल 14-15 अक्टूबर की रात को जेएनयू कॉलेज के छात्रावास से नजीब अहमद लापता है. जिसको लेकर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है. दिल्ली पुलिस के अथक प्रयासों के बाद भी नजीब की जानकारी नहीं मिलने के बाद कोर्ट ने मामले को सीबीआई सौंप दिया. जिसके बाद 2 जून को सीबीआई ने इस मामले में केस दर्ज किया था.

ये भी पढ़ें- CBI ने दर्ज की JNU के छात्र नजीब अहमद की मिसिंग रिपोर्ट

मामले की जांच को लेकर सीबीआई की टीम ने 19 जून को विश्वविद्यालय परिसर का दौरा किया था. नजीब अहमद की मां फातिमा नफीस ने पहले भी कोर्ट से सीबीआई जांच की मांग की थी. नफीस ने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका की है, जिस पर हाई कोर्ट ने सुनवाई करते हुए जांच CBI को सौंपने के निर्देश दिए थे. 

Tags

Advertisement