अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबरमती आश्रम शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए जनता से अहम सवाल पूछा. उन्होंने तथाकथित गोरक्षकों पर निशाना साधते हुए पूछा कि गाय के नाम पर इंसान को मारना कैसी गोसेवा है ?
पीएम मोदी ने साबरमती आश्रम की स्थापना के 100 साल पूरे होने के मौके पर शताब्दी समारोह में जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा, ‘हमारी धरती अहिंसा की धरती है, हमारी जन्मभूमि महात्मा गांधी की जन्मभूमि है, हम यह कैसे भूल सकते हैं. इस देश में किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है.’
पीएम मोदी ने कहा कि गौरक्षा के नाम पर किसी इंसान को मारना कैसी गोसेवा है, हिंसा से आज तक कभी किसी समस्या का समाधान नहीं हुआ और ना ही आगे होगा.
प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में कहा कि वह काफी देर बाद राजनीति में आए हैं. उन्होंने कहा, ‘जवानी का लंबा समय आदिवासियों के बीच काम करने में बीता, राजनीति में आया फिर भी यह विचार नहीं था कि इस राह पर आना है, संगठन के लिए काम करता था.’
बता दें कि पीएम मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं. वह गुरुवार की सुबह ही अहमदाबाद पहुंचे हैं. पीएम मोदी ने अहमदाबाद पहुंचते ही साबरमती आश्रम का दौरा किया. उन्होंने वहां चरखा चलाया. इसके अलावा उन्होंने साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी जी से जुड़ी स्मृतियों को देखा, साथ ही वृक्षारोपण भी किया.
दो दिन में पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. पिछले पांच महीनों में पीएम मोदी का ये नौवां गुजरात दौरा है. प्रधानमंत्री आज राजकोट में आजी बांध का उद्घाटन भी करेंगे. उद्घाटन कार्यक्रम के बाद पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे. उम्मीद है कि कार्यक्रम में एक लाख लोग शामिल होंगे.