Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अहमदाबाद पहुंचे पीएम मोदी, साबरमती आश्रम में चलाया चरखा

अहमदाबाद पहुंचे पीएम मोदी, साबरमती आश्रम में चलाया चरखा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दो दिन के दौरे पर अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. मोदी ने अहमदाबाद पहुंचते ही साबरमती आश्रम का दौरा किया और वहां पहुंचकर उन्होंने चरखा भी चलाया. इसके अलावा उन्होंने साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी जी से जुड़ी स्मृतियों को देखा, साथ ही वृक्षारोपण भी किया.

Advertisement
  • June 29, 2017 7:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दो दिन के दौरे पर अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. मोदी ने अहमदाबाद पहुंचते ही साबरमती आश्रम का दौरा किया और वहां पहुंचकर उन्होंने चरखा भी चलाया. इसके अलावा उन्होंने साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी जी से जुड़ी स्मृतियों को देखा, साथ ही वृक्षारोपण भी किया.
 
पीएम मोदी दो दिन के लिए गुजरात दौरे पर हैं. दो दिन में पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. पिछले पांच महीनों में पीएम मोदी का ये नौवां गुजरात दौरा है. प्रधानमंत्री आज राजकोट में आजी बांध का उद्घाटन भी करेंगे. उद्घाटन कार्यक्रम के बाद पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे. उम्मीद है कि कार्यक्रम में एक लाख लोग शामिल  होंगे.
 
राजकोट में पीएम मोदी का मेगा शो भी है. पीएम डेम से लेकर राजकोट एयरपोर्ट तक 8 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे. अनुमान है कि शो में दो लाख लोग शामिल होंगे. बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
 
पीएम मोदी राजकोट में दिव्यांगों के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. जहां पीएम मोदी दिव्यांगों को किट देंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए सुरक्षा व्यवस्था का खास इंतजाम किया गया है. इसके लिए 6 आईजी, 26 एसपी सहित 8 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

Tags

Advertisement