अहमदाबाद : गुजरात में मजदूरों को भर पेट भोजन देने के लिए मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने 10 रुपए में थाली देने की श्रमिक अन्नपूर्णा योजना शुरू की है. अहमदाबाद में अब मजदूर गरीब दस रुपये में अपना पेट भर सकेंगे.
अहमदाबाद में ऐसी चालीस जगहों पर दस रुपये में खाना उपलब्ध कराया जा रहा है जहां सुबह-सुबह मजदूर एकत्रित होते हैं. सुबह साढ़े 6 बजे से इन स्थानों पर खाना मिलने लगता है जो 11 बजे तक मिलता है.
मजदूरों को 10 रुपए में दाल, चावल, सब्जी, रोटी और चटनी मिलता है. इस योजना से मजदूरों को बड़ा फायदा हुआ है. अब सुबह-सुबह मजदूर यहां अपना पेट भरते हैं और दोपहर का टिफिन पैक करके ले जाते हैं.
हर रोज मेन्यू अलग-अलग होता है कुछ कमियां जरूर हैं जैसे बैठने का सही इंतजाम नहीं है मगर पेट भर खाना मिलता है. इस योजना में खाने वाले को दस रुपये देने होते हैं बाकी 20 रुपए सरकार देती है. स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जाता है शुरुआत है मगर पहल अच्छी है.