Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Maha shivaratri messages, wishes in Hindi for 2019: महाशिवरात्रि पर दोस्तों को फेसबुक, व्हाट्सएप पर भेजें ये हिंदी मैसेज

Happy Maha shivaratri messages, wishes in Hindi for 2019: महाशिवरात्रि पर दोस्तों को फेसबुक, व्हाट्सएप पर भेजें ये हिंदी मैसेज

Happy Maha shivaratri messages, wishes in Hindi for 2019: 4 मार्च को इस बार महाशिवरात्रि पड़ रही है. इससे पहले ही सोशल मीडिया पर हिंदी मैसेज खूब सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर भोलेनाथ के हिंदी मैसेज खूब वायरल हो रहे हैं.

Advertisement
Happy Maha shivaratri messages
  • March 2, 2019 5:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. देवों के देव महादेव भगवान शिव का सबसे बड़ा व्रत महाशिवरात्रि होता है. इस व्रत की खूब मान्यता है. कहा जाता है कि इस व्रत को विधिवत रूप से करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. इस शक्तिशाली व्रत को स्त्री और पुरुष सभी करते हैं. इस मौके पर सोशल मीडिया के जरिए भगवान शिव के फोटो और मैसेज भी भेजे जाते हैं. फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर भोलेनाथ के हिंदी मैसेज खूब वायरल हो रहे हैं.

इस बार शिवरात्रि 2019 4 मार्च, सोमवार को पड़ रही है. सोमवार का दिन भोलेनाथ का ही होता है. काफी सालों बाद ऐसा योग बना है जब सोमवार को ही महाशिवरात्रि पड़ रही हो. इस वजह से इस बार काफी महत्व है इस व्रत का. भगवान शिव के लिए किए जाने वाला व्रत काफी महत्वपूर्ण होता है. इस दिन की गई पूजा का फल अवश्य मिलता है.

भोलेनाथ की शिवरात्रि फाल्गुन मास की कृष्ण चतुर्दशी के दिन पड़ती है. इसे महाशिवरात्रि भी कहा जाता है. इस दिन मंदिरों में भी खूब भीड़ होती है. सभी श्रद्धालु मंदिर में भगवान को भांग धतुरा व जल अर्पित करते हैं. कहा जाता है इस व्रत में सबसे खास शिवलिंग पर जल चढ़ाने से खास फल की प्राप्ति होती है.

1. शिव की शक्ति से;
शिव की भक्ति से;
खुशियों की बहार मिले;
महादेव की कृपा से;
आप सब दोस्तों को जिंदगी में प्यार मिले।
महाशिवरात्रि के पावन अफसर पर शुभ कामनाएं!

2.
ॐ में ही आस्था,
ॐ में ही विश्वास,
ॐ में ही शक्ति,
ॐ में ही सारा संसार,
ॐ से होती है अच्छे दिन कि शुरुवात
बोलो ॐ नमः शिवाय…
हैप्पी शिवरात्रि!
जय भोलेनाथ…

3. सारा जहाँ है जिसकी शरण में नमन है,
उस शिव जी के चरण में,
बने उश शिवजी के चरणों की धुल,
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल

4. शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब इन अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया..!

5. शंकर की ज्योति से नूर मिलता है;
भक्तों के दिलों को सकूं मिलता है;
शिव के द्वार आता है जो भी;
सबको फल जरूर मिलता है।
शुभ महाशिवरात्रि।

Happy Maha shivaratri messages

शिवरात्रि पर भेजें ये हिंदी मैसेज

Mahashivaratri 2019 Puja Samagri: महाशिवरात्रि पर कैसे करें पूजा की तैयारी, इन सामग्री से करेंगे जलाभिषेक तो प्रसन्न हो जाएंगे भोलेनाथ

Tags

Advertisement