Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs Australia 1st ODI Aaron Finch: जसप्रीत बुमराह ने इस खतरनाक गेंद पर ऐसे आउट हुए कंगारू कप्तान एरोन फिंच, अपने नाम कर गए यह शर्मनाक रिकॉर्ड

India vs Australia 1st ODI Aaron Finch: जसप्रीत बुमराह ने इस खतरनाक गेंद पर ऐसे आउट हुए कंगारू कप्तान एरोन फिंच, अपने नाम कर गए यह शर्मनाक रिकॉर्ड

India vs Australia 1st ODI Aaron Finch: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में आस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच बिना कोई रन बनाए जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट हो गए. यह एरोन फिंच का 100वां वनडे मैच था. प्रशंसक उनसे अच्छी पारी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन जसप्रीत बुमराह की बेहतरीन गेंद पर गुमराह हो कर फिंच चलते बने. साथ ही अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी बना गए.

Advertisement
India vs Australia 1st ODI Aaron Finch
  • March 2, 2019 3:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

हैदराबाद. India vs Australia 1st ODI Aaron Finch: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच इस समय हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में आस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरने का फैसला लिया. लेकिन अपने इस फैसले को कंगारू कप्तान एरोन फिंच अपनी बल्लेबाजी से सही साबित नहीं कर सके. भारत के खिलाफ यह मुकाबला एरोन फिंच के करियर का 100वां मैच था. लिहाजा क्रिकेट प्रशंसक एरोन फिंच से अच्छी पारी की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन एरोन फिंच इस मैच में बुरी तरह से फेल साबित हुए.

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की एक खतरनाक गेंद पर एरोन फिंच बिना कोई रन बनाए वापस पवेलियन लौट गए. बुमराह ने कंगारू टीम को पहला झटका दूसरे ही ओवर में दिया. दूसरे ओवर की दो गेंद खाली खेलने के बाद एरोन फिंच बुमराह की तीसरी गेंद को समझते में चूक गए. यह गेंद एक खतरनाक इनस्विंगर थी. जो फिंच के बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटों के पीछे मुस्तैद खड़े महेंद्र सिंह धोनी के दस्ताने में समा गई.
https://twitter.com/StarScoreInfo/status/1101760668640964611

फिंच के 100 वें मैच में कंगारू प्रशंसक उनसे अच्छी पारी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन बुमराह ने उन्हें बड़ी आसानी से चलता कर दिया. इस मैच में बिना खाता खोले आउट होन के साथ ही फिंच ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी वो अपने नाम कर लिया. वो भारत के खिलाफ संपन्न हुई पिछली टेस्ट और टी-20 सीरीज के पहले मैच में शून्य पर आउट होने के बाद अब वनडे सीरीज के पहले मैच में भी बिना खाता खोले आउट हो गए. बता दें कि 6 दिसंबर 2018 को भारत के खिलाफ एडिलेट में खेले गए टेस्ट में भी एरोन फिंच शून्य के स्कोर पर चलते बने थे. जिसके बाद टी-20 सीरीज के पहले मैच में विशाखापट्टनम में एरोन फिंच को बिना खाता खोले वापस जाना पड़ा था.

India vs Australia 1st ODI Playing XI: आस्ट्रेलिया से टॉस जीत कर पहले चुनी बल्लेबाजी, ये है भारत और आस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

India vs Australia 1st ODI: भारत-आस्ट्रेलिया के साथ-साथ रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी के बीच भी दिखेगी रोचक जंग, कौन बनेगा भारत का सिक्सर किंग?

Tags

Advertisement