Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs Australia 1st ODI Playing XI: आस्ट्रेलिया से टॉस जीत कर पहले चुनी बल्लेबाजी, ये है भारत और आस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

India vs Australia 1st ODI Playing XI: आस्ट्रेलिया से टॉस जीत कर पहले चुनी बल्लेबाजी, ये है भारत और आस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

India vs Australia 1st ODI Playing XI: भारत और आस्ट्रेलिया के खेली जा रही पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. टी-20 सीरीज में मिली मात के बाद भारतीय टीम वनडे सीरीज में नई शुरुआत के उम्मीद से उतर रही है. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में यह मैच खेला जा रहा है.

Advertisement
india vs australia first ODI at hyderabad 3
  • March 2, 2019 1:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

हैदराबाद.India vs Australia 1st ODI Playing XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में आस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय टीम नई शुरुआत के इरादे से उतर रही है बता दें कि टी-20 सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम पूरी तैयारी से कंगारू टीम का शिकार करने उतरी है.

भारत के दौरे पर आए आस्ट्रेलियाई टीम ने टी-20 सीरीज में भारतीय टीम को चौंकाते हुए जीत हासिल की थी. टी-20 सीरीज का पहला मैच काफी रोमांचक था, जिसमें आखिरी ओवर में उमेश यादव के लचर प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. जबकि दूसरे मैच में आस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी शतकीय पारी के दम पर भारत को हार का कड़वा घूंट पीना पड़ा था. हालांकि अब यह पुरानी बात हो चुकी है. अब वनडे में दोनों टीम विश्व कप से पहले अपनी तैयारी को पुख्ता करने के इरादे से उतर रही है.

इस मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी की कमान रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, अंबाती रायूडू के कंधे पर है. मध्य और नीचले क्रम में महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा शामिल है. वहीं कंगारू टीम में एरोन फिंच, उस्मान ख्वाजा, मार्कस स्टोइनिस, पीटर हेंडकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों पर दारोमदार है.

पहले मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

आस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग इलेवन-
एरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्कस स्टोइनिस, पीटर हेंडकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, एस्टन टर्नर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर नाइन, पैट कमिंस, एडम जंपा, जेसन बेहरेनड्रॉफ.

India vs Australia 1st ODI: भारत-आस्ट्रेलिया के साथ-साथ रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी के बीच भी दिखेगी रोचक जंग, कौन बनेगा भारत का सिक्सर किंग?

Tamannaah Bhatia On Virat Kohli: तमन्ना भाटिया ने विराट कोहली संग अफेयर मामले पर तोड़ी चुप्पी, कहा- एड फिल्म के बाद कभी नहीं मिली

Tags

Advertisement