GST लागू होने के बाद स्मार्टफोन पर लगेगी कस्टम ड्यूटी !

भारत में 1 जुलाई को वस्तु एवं सेवाकर (GST) लागू होने वाला है. जिसके बाद सरकार मोबाइल फोन पर 10 फीसदी का कस्टम ड्यूटी लगाए जाने पर विचार कर रही है.

Advertisement
GST लागू होने के बाद स्मार्टफोन पर लगेगी कस्टम ड्यूटी !

Admin

  • June 27, 2017 6:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: भारत में 1 जुलाई को वस्तु एवं सेवाकर (GST) लागू होने वाला है. जिसके बाद सरकार मोबाइल फोन पर 10 फीसदी का कस्टम ड्यूटी लगाए जाने पर विचार कर रही है. 
 
भारत मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग का केंद्र बन रहा है और ज्यादा से ज्यादा कंपनियां भारत में आकर अपना कारोबार स्थापित करना चाहती है. वहीं सरकार जीएसटी को लागू करने जा रही है और इसके तहत आयातित मोबाइल फोन पर कम से कम 10% सीमा शुल्क लगाने की तैयारी कर रही है ताकि मेक इन इंडिया अभियान को बढ़ावा दिया जा सके. 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक जीरो कस्टम ड्यूटी से देश में मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा नहीं मिल पाएगा. अगर कस्टम्स ड्यूटी बढ़ाई जाती है तो कंपनियां विदेश से फोन आयात करने की बजाय भारत में ही मैन्युफैक्चरिंग करेंगे. इससे भारतीय मैन्युफैक्चरिंग बाजार को भी बढ़ावा मिलेगा.
 
जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ सालों में स्मार्टफोन के आयात में बढ़ोतरी दर्ज की गई है जिसके कारण कस्टम ड्यूटी सिर्फ स्मार्टफोन पर ही लगाई जाएगी. फीचर फोन में किसी भी तरह की कस्टम ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी.

Tags

Advertisement