दिल्ली में उमस तो मुंबई में आसमान और समंदर दोनों धरती को पानी-पानी करने पर तुले हैं

दिल्ली उमस भरी गर्मी से जूझ रही है. लेकिन मुंबई में आसमान और समंदर दोनों धरती को पानी-पानी करने पर तुले हैं. नतीजा यह है कि मुंबई में जिंदगी ठहर सी गई है. वहीं जमीन खिसकने की घटनाएं जान पर बन आई हैं.

Advertisement
दिल्ली में उमस तो मुंबई में आसमान और समंदर दोनों धरती को पानी-पानी करने पर तुले हैं

Admin

  • June 27, 2017 4:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: दिल्ली उमस भरी गर्मी से जूझ रही है. लेकिन मुंबई में आसमान और समंदर दोनों धरती को पानी-पानी करने पर तुले हैं. नतीजा यह है  कि मुंबई में जिंदगी ठहर सी गई है. वहीं जमीन खिसकने की घटनाएं जान पर बन आई हैं.

बता दें कि मुंबई में चारों तरफ देखते ही देखते सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया.अचानक हुए इस लैंडस्लाइड से चारों तरफ चीख पुकार मच गई. बता दें कि ये वीडियो मुंबई के चांदिवली इलाके की हैं. मुंबई में लगातार हो रही बारिश की वजह से कंस्ट्रक्शन साइट के पास के इस इलाके में अचानक जमीन खिसकने लगी है.

बता दें कि कुछ देर पहले तक यहां टिन की दीवार बनी थी जो कंस्ट्रक्शन साइट को इस हिस्से से अलग कर रही थी. लेकिन ज़मीन खिसकी तो देखते ही देखते ये दीवार ढह कर नीचे चली गई.ज़मीन किस हद तक खिसकेगी इसका अंदाजा किसी को नहीं था. लिहाजा यहां खड़ी बाइक को भी आनन-फानन में हटाया गया.

दूसरी तरफ से आने वाले लोग जान हथेली पर लेकर सुरक्षित जगह तक भाग रहे रहे हैं. बता दें कि मुंबई में भारी बारिश ने आफत मचा रखी है लेकिन उस आफत की तस्वीरों से पहले हाई टाइड के दौरान समंदर से उठती इन लहरों को देखकर कोई भी इंसान एक पल के लिए डर जाएगा.

Tags

Advertisement