Pakistan on Jaish-E-Mohammad: इमरान खान सरकार में विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि उनकी सरकार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से संपर्क में है और पुलवामा आतंकवादी हमले में मसूद अजहर का हाथ नहीं है. इससे पहले कुरैशी ने माना था कि मसूद अजहर पाकिस्तान में है और बीमार है.
इस्लामाबाद. जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर पाकिस्तान में है और ‘बीमार’ है, यह मानने के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि उनकी सरकार आतंकी संगठन से संपर्क में है और पुलवामा आतंकवादी हमले में उसका हाथ नहीं है.शुक्रवार को एक इंटरव्यू में कुरैशी ने कहा था कि जैश से बात की गई है और उन्होंने पुलवामा हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. जबकि पुलवामा अटैक के बाद जैश-ए-मोहम्मद ने ही इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. इस हमले में 40 से ज्यादा सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे.
भारत-पाक तनाव पर कुरैशी ने कहा, पाकिस्तान शांति, स्थिरता चाहता है. हम आगे की ओर देख रहे हैं. कई मुद्दे हैं, लेकिन हम उन्हें सुलझाना चाहते हैं. लेकिन इन मुद्दों को हम कैसे सुलझाएंगे? एक-दूसरे पर मिसाइल दागकर. नहीं! बल्कि एक-दूसरे से बात करके. सबूत साझा करके. जब कुरैशी से पूछा गया कि यह सब पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद शुरू हुआ, जिसकी जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी तो कुरैशी ने कहा कि इस पर भ्रम है. उन्होंने कहा, ”जैश ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. इस पर भ्रम है.” जब उनसे विस्तार में बताने को कहा गया तो उन्होंने कहा, ”जब जैश नेतृत्व से बात की गई तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया. यही भ्रम है.”
गौरतलब है कि पुलवामा आतंकवादी हमले के 12 दिन बाद भारत ने पीओके में घुसकर आतंकवादियों के ठिकानों पर बम बरसाए. 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने बालाकोट, चिकोठी और मुजफ्फराबाद में 1000 किलो बम गिराए. इसके अलावा पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में भी एयर स्ट्राइक्स की गईं. इसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने बुधवार (27 फरवरी) को हवाई सीमा का उल्लंघन करते हुए भारत में बम गिराए. जवाब में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने एक एफ16 विमान मार गिराया. लेकिन उनका मिग 21 विमान भी क्रैश हो गया और पैराशूट सहित वे पाकिस्तान में गिर गए. यहां उन्हें पाक सेना ने कस्टडी में ले लिया. शुक्रवार रात उन्हें भारत भेज दिया गया.