Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ईद पर इस ‘छोटे उस्ताद’ ने अपने डांस से सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, हैरी पॉर्टर की लेखिका ने किया शेयर

ईद पर इस ‘छोटे उस्ताद’ ने अपने डांस से सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, हैरी पॉर्टर की लेखिका ने किया शेयर

इस ईद पर सभी अपने-अपने अंदाज में एक दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं. लेकिन ईद के मिठास को बढ़ाते हुए हम आपको ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर आपका दिल गद-गद हो जाएगा.

Advertisement
  • June 27, 2017 3:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

इस्तांबुल: इस ईद पर सभी अपने-अपने अंदाज में एक दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं. लेकिन ईद के मिठास को बढ़ाते हुए हम आपको ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर आपका दिल गद-गद हो जाएगा.

यह वीडियो एक टर्किस बच्चे का है. लेकिन इसका डांस देखकर आप एक पल के लिए भूल जाएंगे कि ये बच्चा है क्योंकि इसका डांस देखकर आपके मन में एक ही आवाज आएगी वाह ‘छोटे उस्ताद’ बता दें कि यह बच्चा टर्किस सॉन्ग पर शानदार तरीके से डांस कर रहा है.

इस बच्चे का डांस देखकर आप अच्छे-अच्छे बेली डांस भूल जाएंगे. जैसी ही इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया. देखते ही देखते इस वीडियो पर 39,000 रिट्वीट साथ ही इसे अभी तक 10 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस कुत्ते ने जीता दुनिया का सबसे ‘कुरूप’ कुत्ता होने का खिताब

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर ऐसा धमाल मचाया जिसका नतीजा यह हुआ कि हैरी पॉर्टर की लेखिका जे.के रॉउलिंग ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.

अगर ये 10 मजेदार तस्वीरें नहीं देखीं तो समझो इस दुनिया में आपका आना ही बेकार है

बता दें कि इस वीडियो में एक प्यारा सा बच्चा ब्लू टी-शर्ट और पीला पैंट पहना हुआ है और टर्किस गाने पर मस्त होकर डांस कर रहा है. बता दें कि सोमवार यानी 26 जून को पूरी दुनिया में ईद मनाया गया

Tags

Advertisement