द हॉज: तीन देशों की यात्रा पर गए पीएम मोदी आज नीदरलैंड पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट ने पीएम मोदी का स्वागत किया. दोनों नेता गर्मजोशी से एक दूसरे के गले मिले. इस मौके पर दोनों देशों के शीर्ष नेताओं ने संयुक्त बयान भी दिया.
नीदरलैंड के पीएम मार्क रूट ने कहा कि भारत अब वैश्विक तौर पर आर्थिक ताकत है और हमारे पास भारत को ऑफर करने के लिए बहुत कुछ है. वहीं पीएम मोदी ने नीदरलैंड के पीएम को धन्यवाद देते हुए कहा कि ना सिर्फ मेरा बल्कि हमारे पूरे प्रतिनिधिमंडल के इतना शानदार स्वागत के लिए आपका आभार.
पीएम मोदी ने ये भी कहा कि ये दौरा बहुत छोटे नोटिस के बाद तय हुआ और जिस तरह आपने इतनी जल्दी इस दौरे का आयोजन किया वो वाकेई काबिल-ए-तारीफ है.
पीएम ने ये भी कहा कि ‘ नीदरलैंड के सहयोग से पिछले साल भारत को मिसाइल टेकनालॉजी कंट्रोल दल में एंट्री मिली, इस सहयोग के लिए नीदरलैंड का बहुत बहुत धन्यवाद.
नीदरलैंड के पीएम मार्क रूट ने कहा कि भारत और नीदरलैंड के रिश्ते 1947 से जारी हैं और वक्त के साथ-साथ ये मजबूत भी हुए हैं. उन्होंने कहा कि भारत और नीदरलैंड आज कई क्षेत्रों जैसे व्यापार, पर्यावरण, खेती, विज्ञान, खोज, संस्कृति, विज्ञान आदि क्षेत्रों में काम कर रहा है.