नई दिल्ली : यूपीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार साबरमती आश्रम जाएंगी और इसके बाद अपना प्रचार अभियान शुरू करेंगी. मंगलवार को दिल्ली के कांस्टीटूशन क्लब में प्रेस को संबोधित करते हुए मीरा कुमार ने ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों ने सर्वसम्मति से मुझे राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया. विपक्षी दलों की एकता समान विचारधारा पर आधारित है.
मीरा कुमार ने कहा कि बहुत जगह ये चर्चा है कि दो दलित आमने-सामने हैं. जब उच्च जाति के लोग उम्मीदवार थे, तो उनकी जाति की चर्चा नहीं होती थी. उन्होंने कहा कि जाति को गठरी में बांधकर जमीन में गाड़ देना चाहिए, और आगे बढ़ना चाहिए.
इस दौरान मीरा कुमार ने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों, पारदर्शिता, प्रेस की आजादी और गरीब का कल्याण हमारी विचारधारा के अंग हैं, इनमें मेरी गहरी आस्था है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में मैं इस विचारधारा पर ही राष्ट्रपति चुनाव लडूंगी.
वहीं राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर आग गई हैं. मीरा कुमार राष्ट्रपति चुनाव के लिए आगामी बुधवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगी. उन्होंने ट्विटर पर दो ट्वीट किये और शाम तक उनके फालोवर की संख्या करीब 2900 हो गई.