Advertisement
  • होम
  • खेल
  • चोट के बाद रेस के बादशाह बोल्ट ने की शानदार वापसी

चोट के बाद रेस के बादशाह बोल्ट ने की शानदार वापसी

लंदन. ओलंपिक चैम्पियन और विश्व रिकार्डधारी एथलीट जमैका के उसैन बोल्ट ने डायमंड लीग मीट में 100 मीटर रेस जीतते हुए ट्रैक पर जोरदार वापसी की. वर्ष 2012 में लंदन ओलंपिक में तीन स्वर्ण जीतने वाले बोल्ट ने उसी ट्रैक पर आयोजित लंदन डायमंड मीट में 100 मीटर रेस 9.87 सेकेंड में पूरी की. चोट से परेशान बोल्ट छह सप्ताह के बाद प्रतिस्पर्धा में लौटे हैं.

Advertisement
  • July 25, 2015 8:15 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

लंदन. ओलंपिक चैम्पियन और विश्व रिकार्डधारी एथलीट जमैका के उसैन बोल्ट ने डायमंड लीग मीट में 100 मीटर रेस जीतते हुए ट्रैक पर जोरदार वापसी की. वर्ष 2012 में लंदन ओलंपिक में तीन स्वर्ण जीतने वाले बोल्ट ने उसी ट्रैक पर आयोजित लंदन डायमंड मीट में 100 मीटर रेस 9.87 सेकेंड में पूरी की. चोट से परेशान बोल्ट छह सप्ताह के बाद प्रतिस्पर्धा में लौटे हैं.

इस साल अप्रैल में रियो में आयोजित एक रेस में 10.12 सेकेंड में 100 मीटर रेस पूरी करने वाले बोल्ट ने हालांकि अपने प्रदर्शन में सुधार किया है. बोल्ट ने शुक्रवार को अमेरिका के धावक माइकल रोजर्स को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान पाया.

बोल्ट को हालांकि अगले महीने बीजिंग में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना होगा. बीजिंग में बोल्ट का सामना अमेरिका के जस्टिन गाटलिन से होगा, जो इस साल 100 मीटर में साल का श्रेष्ठ समय 9.74 सेकेंड निकाल चुके हैं. 

Tags

Advertisement