Advertisement

RPF constable Recruitment 2019: आरपीएफ कांस्टेबल एग्जाम की आंसर की जारी, ऐसे करें डाउनलोड

RPF constable Recruitment 2019: रेलवे पुलिस फोर्स ने कांस्टेबल पद के लिए आयोजित हुई परीक्षा का आंसर की जारी कर दिया है. कैंडिडेट आरपीएफ रिक्रुरमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर की चेक कर सकते है. यहां जानिए आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा आंसर की को डाउनलोड करने के आसान स्टेप.

Advertisement
RPF constable Recruitment 2019
  • March 1, 2019 12:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. RPF constable Recruitment 2019: रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) ने कांस्टेबल पद के लिए आयोजित हुई परीक्षा की आसंर की जारी कर दी है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार आरपीएफ कांस्टेबल ग्रुप सी और ग्रुप डी पद के लिए आयोजित हुई लिखित परीक्षा का आंसर की आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट constable1.rpfonlinereg.org पर जारी की गई है. कैंडिडेट आंसर के जरिए अपने परिणाम का मूल्यांकन कर सकते है.

मालूम हो कि आरपीएफ ने कुल 8619 कांस्टेबल पद के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित की थी. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत फेज वन की लिखित परीक्षा दिसंबर 2018 से फरवरी 2019 के बीच आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट अपना आंसर की नीचे दिए गए आसान टिप्स को फॉलो करते हुए आंसर की डाउनलोड कर सकते है. उल्लेखनीय है कि आरपीएफ भारतीय रेलवे की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार भारत का एक अर्धसैनिक बल है.

ऐसे डाउनलोड करें आरआरबी ग्रुप सी और ग्रुफ डी परीक्षा की आंसर की RPF constable Recruitment 2019

स्टेप 1. सबसे पहले आवेदकों को आरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट constable1.rpfonlinereg.org पर जाना होगा.
स्टेप 2. आरीएफ के होम पेज पर व्यू आसंर शीट (view answer sheet) का लिंक दिया गया है.
स्टेप 3. इस लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा.
स्टेप 4. नए पेज पर आपने जिस वर्ग (ग्रुप ए, ग्रुप बी, ग्रुप एफ) के लिए आवेदन किया हो, उसका चयन करें.
स्टेप 5. अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, परीक्षा डेट और बैच का चयन करने के बाद कैप्चा कोड सबमिट करें.
स्टेप 6. उपरोक्त जानकारियों को भरने के बाद आंसर की आपके स्क्रीन पर होगा. जिसे डाउनलोड कर लें.

NTA UGC NET 2019 Online registrations: यूजीसी नेट जून 2019 एग्जाम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू @nta.ac.in, जानें पूरी डिटेल्स

Maharashtra MBA CET 2019 Hall Ticket: महाराष्ट्र एमबीए सीटेट 2019 हॉल टिकट रिलीज @dtemaharashtra.gov.in

Tags

Advertisement