Ex ICICI CEO Chanda Kochhar House ED Raid: कर्ज से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय, ईडी ने शुक्रवार को आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व प्रमुख चंदा कोचर और वीडियोकॉन प्रमुख वेणुगोपाल धूत के घरों की तलाशी लेनी शुरू की. इसके अलावा चंदा कोचर के पति के ऑफिस में भी तलाशी ली जा रही है.
मुंबई. कर्ज घोटाला मामले में आईसीआईसीआई की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और विडियोकॉन एमडी वेणुगोपाल धूत के घर ईडी की रेड पड़ी है. प्रवर्तन निदेशालय, ईडी आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक चंदा कोचर के घर की तलाशी ले रहा है. चंदा कोचर की अध्यक्षता के समय में आईसीआईसीआई बैंक से कर्ज मंजूरी घोटाले के मामले में ये तलाशी की जा रही है.
उनके पति दीपक कोचर द्वारा चलाए जा रहे न्यूपॉवर रिन्यूएबल्स प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस और औरंगाबाद में वीडियोकॉन समूह के प्रमोटर वेणुगोपाल धूत के घर भी तलाशी जारी है. इससे पहले सीबीआई ने मुंबई और औरंगाबाद स्थित न्यूपॉवर रिन्यूएबल्स प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस और धूत के ऑफिस पर तलाशी की थी. आईसीआईसीआई बैंक और चंदा कोचर बहुत समय से जांच में घिरे हुए हैं.
Mumbai: An Enforcement Directorate raid is underway at the premises of the suspect and accused of ICICI-Videocon case. pic.twitter.com/cZ8IYqKnrV
— ANI (@ANI) March 1, 2019
कहा गया था कि धूत ने एक कंपनी को करोड़ों रुपये दिए जो उन्होंने दीपक कोचर और दो रिश्तेदारों के साथ मिलकर खड़ी की थी. आरोप है कि ये करोड़ों रुपये वीडियोकॉन ग्रुप द्वारा 3,250 कोरड़ रुपये का लोन लेने के बाद उसी रकम से दिए गए थे. सीबीआई ने इस लोन मंजूर पर एक प्रारंभिक जांच के लिए शिकायत दर्ज की थी. बता दें कि ये रकम उस 40,000 करोड़ रुपये की रकम का हिस्सा है जो विडियोकॉन ग्रुप ने एसबीआई की अगुवाई वाले 20 बैंक से कर्ज के रूप में ली थी. 2017 में विडियोकॉन एकाउंट को एनपीए में घोषित कर दिया गया था. जिसका मतलब है कि कंपनी में दिए गए कर्ज फंस गए हैं और कंपनी उन्हें लौटाने में सक्षम नहीं है.