भारत के दूसरे इलाकों में काफी बारिश हो रही है. जैसे-जैसे मॉनसून भारत में कदम रख रहा है. बारिश की वजह से भारत के कई इलाके में तबाही पसरा हुआ है.
नई दिल्ली: भारत के दूसरे इलाकों में काफी बारिश हो रही है. जैसे-जैसे मॉनसून भारत में कदम रख रहा है. बारिश की वजह से भारत के कई इलाके में तबाही पसरा हुआ है.
बारिश इतनी ज्यादा हो रही हैं कि नाले जैसे दिखने वाली नदियां तुरंत में बर्बादी का कारण बन गई है. इस बारिश की वजह से नदियां आउट ऑफ कंट्रोल हो चुकी हैं. सड़कों पर तबाही वाला सैलाब बह रहा है.
बता दें कि नॉर्थ इंडिया में अभी मॉनसून पहुंचा नहीं है लेकिन यहां प्री-मॉनसून रेनफॉल में पहले ही काफी अधिक मात्रा में बारिश हो चुकी है. बता दें कि मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में मुंबई, ठाणे, नासिक, पुणे और इनके आसपास के इलाकों में पिछले तीन दिनों से भी लगातार तेज बारिश हो रही है. शहर पानी से पस्त हो रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून उत्तरी अरब सागर की तरफ बढ़ रहा है.