महेला जयवर्धने का टीम इंडिया का कोच बनने से इनकार, बताई ये वजह

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के मुख्य कोच पद के लिए हाल ही में आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी थी. वहीं काफी दिनों से श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का टीम इंडिया के मुख्य कोच बनने को लेकर अटकलें चल रही थीं.

Advertisement
महेला जयवर्धने का टीम इंडिया का कोच बनने से इनकार, बताई ये वजह

Admin

  • June 26, 2017 3:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के मुख्य कोच पद के लिए हाल ही में आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी थी. वहीं काफी दिनों से श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का टीम इंडिया के मुख्य कोच बनने को लेकर अटकलें चल रही थीं. जिसके बाद अब खुद जयवर्धने ने इन खबरों का खंडन कर दिया है.
 
जयवर्धने ने ट्विटर पर इसकी सफाई देते हुए टीम इंडिया के मुख्य कोच बनने से इनकार कर दिया है. ट्विटर पर ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद से उनका नाम जोड़ा जा रहा है लेकिन वो अभी पूर्णकालिक कोच पद बनने को लेकर तैयार नहीं हैं.
 
बता दें कि श्रीलंका के बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने साल 2014 में ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. दूसरी तरफ अनिल कुंबले ने टीम इंडिया के कोच पद से चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ही इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद से टीम इंडिया के कोच पद की जगह खाली है. इस खाली जगह को भरने के लिए बीसीसीआई ने 9 जुलाई तक आवेदन मंगवाए हैं.

Tags

Advertisement