Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Redmi Note 7, Redmi Note 7 Pro Launch India: शाओमी ने भारत में लॉन्च किए Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro स्मार्टफोन, जानिए इनकी कीमत, स्पेसिफिकेशन और फ्लैश सेल की तारीख

Redmi Note 7, Redmi Note 7 Pro Launch India: शाओमी ने भारत में लॉन्च किए Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro स्मार्टफोन, जानिए इनकी कीमत, स्पेसिफिकेशन और फ्लैश सेल की तारीख

Redmi Note 7, Redmi Note 7 Pro Launch India: शाओमी ने भारत में अपने दो लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro लॉन्च कर दिए हैं. Redmi Note 7 की फ्लैश सेल 6 मार्च को 12 बजे mi store, mi.com और फ्लिपकार्ट पर होगी. वहीं Redmi Note 7 Pro की फ्लैश सेल 13 मार्च को होगी. जानिए क्या है इन दोनों स्मार्टफोन्स की भारत में कीमत और स्पेसिफिकेशन.

Advertisement
Redmi Note 7, Redmi Note 7 Pro Launch, price, specifications, flash sale date in india
  • February 28, 2019 6:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro भारत में लॉन्च कर दिए हैं. शाओमी ने गुरुवार को नई दिल्ली में आयोजित लॉन्चिंग इवेंट में कंपनी ने पहले Redmi Note 7 को भारत में लॉन्च किया. इस इवेंट में कंपनी ने Redmi Note 7 Pro से भी पर्दा उठाया. Redmi Note 7 Pro स्मार्टफोन Redmi Note 7 का ही अपग्रेडेड वेरिएंट है. प्रो में कंपनी ने ज्यादा बेहतरीन कैमरा, स्टोरेज और फीचर्स दिए हैं. आइए जानते हैं क्या इन दोनों स्मार्टफोन्स की भारत में कीमत और क्या है इनके स्पेसिफिकेशन.

Redmi Note 7 की भारत में कीमत और स्पेसिफिकेशन-
यह एक बजट स्मार्टफोन है भारत में इसकी शुरुआती कीमत 9 हजार 999 रुपए है. यह फोन 3 जीबी रैम+32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आ रहा है. वहीं Redmi Note 7 के 4 जीबी रैम+64 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 11 हजार 999 रुपए है. इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, कॉर्नर गोरिला ग्लास 5, स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4,000 mAH की बैटरी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, फास्ट चार्जिंग मोड, ड्यूअल सिम सपोर्ट आदि दिए गए हैं.

Redmi Note 7 में कंपनी ने 12 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए हैं. वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर पीछे की तरफ दिया गया है. भारत में Redmi Note 7 की पहली फ्लैश सेल 6 मार्च को दोपहर 12 बजे होगी. आप शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट mi.com, mi स्टोर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर इसे खरीद सकेंगे. भारत में यह मोबाइल फोन ब्लैक, रूबी रेड और सफायर ब्लू रंगों में उपलब्ध होगा.

Redmi Note 7 Pro की भारत में कीमत और स्पेसिफिकेशन-
शाओमी ने Redmi Note 7 Pro की भारत में शुरुआती कीमत 13 हजार 999 रुपए है. इस कीमत पर आप इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट को खरीद पाएंगे. वहीं कंपनी ने इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 16 हजार 999 रुपए रखी है. Redmi Note 7 Pro में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, फ्रंट और बैक पैनल पर कर्व्ड गोरिला ग्लस 5, क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर, 4,000 mAH की बैटरी, फास्ट चार्जिंग मोड, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर आदि दिए गए हैं.

Redmi Note 7 Pro में बैकसाइड ड्यूअल कैमरा सेटअप है. इसमें 48 मेगापिक्सल+5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. इसमें आपको 4K रिकॉर्डिंग की सुविधा भी मिलेगी. साथ ही फ्रंट साइड 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. भारत में इस फोन की बिक्री 13 मार्च को 12 बजे फ्लैश सेल में होगी.

Energizer Power Max P18K Pop Launch: एनर्जाइजर पॉवर मैक्स P18K Pop 18000 एमएएच की बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, एक बार चार्जिंग के बाद 50 दिनों तक देगा बैकअप
Xiaomi Redmi Note 6 Pro Price Cut: फ्लिपकार्ट की सेल में शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो की कीमत में 2 हजार रुपये की कटौती

Tags

Advertisement