टीकमगढ़ : मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. टीकमगढ़ के पलेरा में शव वाहन नहीं मिलने के कारण मृतक महिला के परिजन ठेले पर ही शव रखकर पोस्टमार्टम कराने के लिए लेकर गए.
इस तरह की घटना कोई पहली नहीं है, इससे पहले भी कई ऐसी खबरें आ चुकी हैं कि शव वाहन ना मिलने की वजह से बाइक पर, साइकिल पर या कंधे पर लोगों को शव ले जाना पड़ा है. अब ऐसा ही एक और मामला मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से सामने आया है.
दरअसल पलेरा में रविवार को कमल प्रजापति की पत्नी ने घरेलू कारणों की वजह से खुद को आग लगा ली थी. कमल प्रजापति बेहद गरीब हैं और मजदूरी करके अपना खर्च चलाते हैं, ऐसे में उनके पास किराए की गाड़ी के लिए पैसे नहीं थे.
पुलिस को जब कमल ने सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में खानापूर्ति कर परिजनों को मृतक महिला का पोस्टमार्टम कराने हिदायत जरूर दे दी. लेकिन कमल के पास वाहन के लिए पैसे नहीं थे इसलिए वह ठेले पर ही अपनी पत्नी का शव लेकर पोस्टमार्टम कराने पहुंच गया.
बता दें कि इससे पहले भी मीडिया में ऐसी कई खबरें आ चुकी हैं. बिहार के पुर्णिया जिले में भी ऐसे ही मामले देखने को मिले था. जहां सरकारी अस्पताल में मुर्दाघर वैन मांगने पर नकार दिये जाने की वजह से एक आदमी को अपनी पत्नी के मृत शरीर को मोटरसाइकिल पर ले जाना पड़ा. बता दें कि निजी एंबुलेंस करने के लिए इनके पास पर्याप्त पैसे नहीं थे.