Wing Commander Abhinandan Varthaman Release Welcome Back Social Media Reaction: #WelcomeBackAbhinadan पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारतीय वायु सेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को रिहा करने का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान शुक्रवार को इंडियन एयरफोर्स पायलट अभिनंदन वर्तमान को वाघा बॉर्डर के रास्ते रिहा करेगा. इस पर पूरे भारत में सोशल मीडिया पर रिएक्शन दे रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद कर रहे हैं.
नई दिल्ली. #WelcomeBackAbhinadan पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को शुक्रवार को रिहा करने की घोषणा की है. पाक पीएम ने गुरुवार को संसद सत्र को संबोधित करते हुए यह ऐलान किया. अभिनंदन वर्तमान को पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को अपने कब्जे में ले लिया था. इस पर पूरे भारत में लोग सोशल मीडिया पर रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि यह भारत की नरेंद्र मोदी सरकार की बड़ी जीत है. वहीं कुछ लोग पाकिस्तानी पीएम इमरान खान को भी इसके लिए धन्यवाद दे रहे हैें.
एक यूजर ने ट्ववीट किया है कि उन्हें लग रहा था कि कल रात पाकिस्तान पर मिसाइल अटैक होने वाला है, जो कि नहीं हुआ. अब पाकिस्तान ने उनकी रिहाई की घोषणा कर दी है.
"मुझे मालूम है कल रात पाकिस्तान पर मिसाइल अटैक होने वाला था, जो बाद में नहीं हुआ। पाकिस्तान कल भारत के विंग कमांडर #AbhiNandan: को रिहा करेगा "- इमरान खान #AbhinandanMyHero#MeraJawanSabseMajboot
— Girish Anand (@DigitalGirish) February 28, 2019
इनका कहना है कि चाय वाले के पीएम बनते ही भारत का फौजी दुश्मनों के घर में चाय पीकर आ रहा है.
मौन पीएम चुने थे, देश का फौजी भी मौन बैठा था।
चायवाला पीएम बनते ही दुश्मन के घर में घुसकर चाय पीकर आया है। #Abhinandan
— SubbuS (@Subbu_06) February 28, 2019
विंग कमांडर अभिनंदन को कल रिहा करेगा पाकिस्तान।#BringBackAbhinandan #AbhiNandan #AbhinandanMyHero
— Anil Bhidhasra अनिल भिडासरा (@anilbhidhasra3) February 28, 2019
BIG BREAKING :
Pakistan Prime Minister Imran Khan: As a peace gesture we
are releasing Wing Commander Abhinandan tomorrow.#Abhinandan— Stepsworth Financial Services (@StepsworthLive) February 28, 2019
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कहा है कि अभिनंदन वर्तमान के परिवार के साथ देश के सभी लोगों को उनके सुरक्षित लौटने का इंतजार कर रहे हैं.
Along with his family members and all our countrymen, we are anxiously waiting for the safe return of our pilot #Abhinandhan
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) February 28, 2019
पुदुच्चेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी ने ये कहा-
🇮🇳💪😇…Indian IAF Fighter Pilot #Abhinandan held captive comes back home tom. 🙏 for India’s firm stand and international glare.
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) February 28, 2019
कांग्रेस नेता अजय माकन ने भी ट्वीट कर अभिनंदन की रिहाई पर खुशी व्यक्त की है.
The news channels are reporting return of #AbhinandanMyHero
Great News! pic.twitter.com/MVUe5E0Wzv
— Ajay Maken (@ajaymaken) February 28, 2019
एक ट्विटर यूजर ने कहा है कि भारत ने अभिनंदन की बिना शर्त रिहाई की मांग की थी, इसके कुछ घंटों बाद ही पाक पीएम ने उनकी रिहाई की घोषणा कर दी.
India: "There will be no negotiation, no deal over #Abhinandan. We demand his unconditional & safe release. If Pakistan thinks it will use him as a bargaining chip, it will soon be disabused”
3 hours later, Pakistan: "We are releasing Abhi as a peace gesture"#AbhinandanMyHero
— Kiran Kumar S (@KiranKS) February 28, 2019
सामाजिक कार्यकर्ता पांखुरी पाठक ने ट्वीट कर लिखा है कि यह भारत और पाकिस्तान के शांति पंसद लोगों की जीत है.
It is a victory for all peace loving Individuals in India & Pakistan .
We will remember this gesture @ImranKhanPTI .
We also expect you will take a tough stand on terror outfits targeting India .#AbhinandanMyHero the nation is eagerly waiting for you !
🇮🇳 ✌🏻 🇵🇰
— Pankhuri Pathak पंखुड़ी पाठक پنکھڑی (@pankhuripathak) February 28, 2019
एक यूजर ने पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान को स्टैट्समैन करार दिया है.
Imran Khan is indeed a statesman, What a class, Great gesture for peace to release the IAF pilot, But the filthy cheep Indian war mongering media is falshing the news by “Pakistan Surrenders”, what a shame!! It should better be “ThankYouImranKhan” #WelcomeBackAbhinandan
— Nawab Shami (@fcukyuow) February 28, 2019
इन्होंने अभिनंदन वर्तमान के साथ पाकिस्तान से मसहूद अजहर और हाफिज सईद को भी भेजने की मांग कर दी.
https://twitter.com/iammegha12/status/1101083495265296384
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भारतीय मीडिया से अपील की है कि अभिनंदन जब तक भारत वापस न आ जाएं, तब तक वापसी का जश्न न बनाएं. इससे उनकी जान को खतरा हो सकता है.
I rarely comment on media postures. But the prime objective now is to allow our soldier to come home safely. This is not the time to jeopardise that event with such calls for celebration… Arnab, please, we must exercise restraint… https://t.co/kXgX65XcQP
— anand mahindra (@anandmahindra) February 28, 2019
प्रीति सिंह ने पाकिस्तान का धन्यवाद किया है.
First of all it is not a peace gesture from Pakistan it's because of the Geneva convention that they had to release him safely.
BTW thanks PAK for releasing him safe!
Proud of you Indian govt and forces for mounting pressure on Pakistan.#WelcomeBackAbhinandan #AbhinandanMyHero— Prity Singh (@pritsi2101) February 28, 2019