नई दिल्ली : आप भी अगर राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेनों से सफर करना पसंद करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है, जल्द ही इन ट्रेनों का कायापलट होने वाला है.
तीन माह बाद यानी की एक अक्टूबर से इन ट्रेनों में कई सुविधाएं जोड़ी जाएंगी जैसे कि कैटरिंग के लिए ट्रॉली सर्विस, यूनिफॉर्म पहने स्टाफ विनम्रतापूर्वक व्यवहार करते नजर आएंगे और साथ ही यात्रियों को बोरियत से बचाने के लिए मनोरंजन की भी सुविधा दी जाएगी.
रेल मंत्रालय ने अक्टूबर माह से शुरू हो रहे त्योहारी सीजन को देखते हुए यात्रियों के सफर को आरामदायक बनाने के लिए 30 ट्रेनों का मेकओवर करने का फैसला किया है, इनमें 15 राजधानी और 15 शताब्दी ट्रेनें शामिल हैं. ट्रेनों के मेकओवर में कुल 25 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. रेल मंत्रालय ने ऑपरेशन स्वर्ण लॉन्च किया है, जिसके तहत तीन महीने का कार्यक्रम चलाया गया है, इसमें कोच के इंटीरियर, टॉयलेट और खास तौर पर स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.