Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • कोलंबिया : 4 मिनट में डूबा 4 मंजिला टूरिस्ट जहाज, 9 की मौत, 28 लापता

कोलंबिया : 4 मिनट में डूबा 4 मंजिला टूरिस्ट जहाज, 9 की मौत, 28 लापता

कोलंबिया के समुद्र में चार मंजिला टूरिस्ट जहाज डूबने से 9 लोगों की मौत हो गई है, 21 लोग घायल हुए हैं. जबकि 30 से ज्‍यादा अब भी लापता हैं.

Advertisement
  • June 26, 2017 5:27 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कोलंबिया : कोलंबिया के समुद्र में चार मंजिला टूरिस्ट जहाज डूबने से 9 लोगों की मौत हो गई है, 21 लोग घायल हुए हैं. जबकि 30 से ज्‍यादा अब भी लापता हैं. बताया जा रहा है कि जहाज में लगभग 150 लोग सवार थे. अल-अल्मीरांते नाम का यह जहाज मेडेलिन से करीब 45 किलोमीटर की दूरी पर डूब गया.
 
अधिकारियों का कहना है कि उत्तर पश्चिम कोलंबिया में एक बड़ी जहाज डूब गई है जिसमें लगभग 150 पर्यटक सवार थे. इनमें से 133 लोगों को बचा लिया गया है. वहीं, 16 लोग अभी भी लापता हैं. ये जहाज मेडेलिन से लगभग 45 किलोमीटर दूर गुआटेप कस्बे के पेनोल समुद्र में डूबा है. अभी हादसों के कारण का पता नहीं चल पाया है. राहत और बचाव कार्य जारी है जिसमें वायुसेना के हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है.
 
 
एंटिओक्किओ आपदा निवारण विभाग के अनुसार, लगभग 100 लोग को बचाया गया है, वहीं करीब 40 लोग खुद ही किसी तरह बाहर आ गए थे. हालांकि अभी भी 28 लोग लापता हैं. यह जहाज किस तरह डूबा अभी तक इसका कोई कारण नहीं मिल पाया है, कहा जा रहा है कि जहाज सिर्फ 4 मिनट के अंदर डूब गया. सभी लोग जहाज पर अपना वीकेंड मनाने आए थे.
 
यह टूरिस्ट जहाज मेडेलिन से करीब 45 किलोमीटर की दूरी पर डूबा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह टूरिस्ट जहाज चार मंजिला था. हादसे के बाद सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. हादसे के तुरंत बाद लोगों को बचाने के लिए फौरी तौर पर बचाव कार्य चलाया गया. कई छोटी बोटों और नावों को लोगों को बचाने के लिए लगाया गया.

Tags

Advertisement