BJP SAD Alliance for Loksabha 2019 Elections: लोकसभा 2019 चुनाव के लिए पंजाब में भाजपा अकाली दल का गठबंधन, अकाली दल 10 और बीजेपी 3 सीट पर लड़ेगी

BJP SAD Alliance for Loksabha 2019 Elections: लोकसभा 2019 चुनाव के लिए पंजाब में भारतीय जनता पार्टी और शिरोमणि अकाली दल के बीच गठबंधन का ऐलान हो गया है. राज्य की कुल 13 लोकसभा सीटों में से 10 पर अकाली दल जबकि 3 सीट पर बीजेपी अपना प्रत्याशी उतारेगी. गठबंधन का ऐलान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अकाली दल नेता सुखबीर सिंह बादल के साथ बैठक करने के बाद दी.

Advertisement
BJP SAD Alliance for Loksabha 2019 Elections: लोकसभा 2019 चुनाव के लिए पंजाब में भाजपा अकाली दल का गठबंधन, अकाली दल 10 और बीजेपी 3 सीट पर लड़ेगी

Aanchal Pandey

  • February 28, 2019 12:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

अमृतसर, पंजाब. BJP SAD Alliance for Loksabha 2019 Elections: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर भारतीय जनता पार्टी अलग-अलग राज्यों में अपने सहयोगी पार्टियों के साथ गठबंधन और सीटों के बंटवारा को अमलीजामा पहना रही है. बिहार , महाराष्ट्र, तमिलनाडु के बाद आज यानी कि गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ने पंजाब की अपनी सहयोगी पार्टी अकाली दल के साथ गठबंधन और सीटों के बंटवारा का आधिकारिक ऐलान कर दिया. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है. पंजाब में एनडीए घटक दल बीजेपी और अकाली दल 2014 लोकसभा चुनाव की तरह ही सियासी मैदान में उतरेगी. पंजाब की कुल 13 लोकसभा सीटों में 10 सीट पर अकाली दल जबकि तीन सीट पर भाजपा अपना प्रत्याशी उतारेगी.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गठबंधन का ऐलान करते हुए लिखा कि आज अकाली दल के अध्यक्ष श्री सुखबीर सिंह बादल जी के साथ अकाली दल और भाजपा पंजाब इकाई के नेताओं के साथ बैठक की. अकाली-भाजपा गठबंधन, 2019 लोकसभा चुनाव साथ में लडेगा. दोनों पार्टियों की सीटें और संख्या 2014 लोकसभा की तरह यथावत रहेंगी, अकाली दल 10 सीटों पर और भाजपा 3 सीटों पर लड़ेगी.

बता दें कि 2014 लोकसभा चुनाव में पंजाब में एनडीए घटक दलों का सियासी समीकरण यही था. 2014 के आम चुनाव में शिरोमणि अकाली दल ने चार सीट पर जीत दर्ज की थी. जबकि बीजेपी दो सीट पर जीतने में सफल हुई थी. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने चार-चार सीटों पर कब्जा जमाया था. हालांकि पिछले चुनाव में राज्य में अकाली दल सत्ता में थी और पार्टी के खिलाफ विरोधी लहर का खामियाजा बीजेपी को भी उठाना पड़ा था. जहां पूरे देश में मोदी लहर थी, वहां पंजाब में भाजपा को अपेक्षित जीत नहीं मिली थी.

अब देखना है कि लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा और अकाली दल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के खिलाफ कितनी मजबूत दावेदारी पेश करती है. बताते चले कि पंजाब में इस समय कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है. विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद से राज्य के कांग्रेस कार्यकर्ता भी जोश में है. जानकारों को कहना है कि राज्य में इस बार कांग्रेस, भाजपा-अकाली दल गठबंधन और आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला हो सकती है.

Pakistani Plane F-16 Photo Viral: पाकिस्तान का झूठ बेनकाब, विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने मार गिराया था पाकिस्तान का एफ 16 लड़ाकू विमान, ये तस्वीरें हैं सबूत

AgustaWestland Accused Rajeev Saxena ED Approver: अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा घोटाला का आरोपी राजीव सक्सेना ईडी का सरकारी गवाह बनने को तैयार

Tags

Advertisement