नई दिल्ली: क्या आप सोच सकते हैं कि हिंदुस्तान में कोई ऐसी जगह हो सकती है. जहां अगर देश के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री जाएं तो उन्हें कोई सलामी नहीं दी जाएगी. क्योंकि वहां आज भी एक राजा की सत्ता चलती है. सुनकर आपको हैरानी ज़रूर हुई होगी. लेकिन ये सच है.
इंडिया न्यूज़ आज आपको उसी जगह ले जा रहा हैं जहां सालों से ये परंपरा चलती आ रही है. कहते हैं कि यहां अगर किसी भी वीवीआईपी को सलामी दी जाए तो उसे यहां के राजा राम की सत्ता को चुनौती माना जाता है.
ये कहानी है उस मंदिर की जहां राजा ही भगवान हैं और भगवान ही राजा हैं. यहां आज भी राजा की पूजा होती है और सिर्फ उन्हीं की सत्ता चलती है. उनसे पूछे बिना और उनकी मर्जी के खिलाफ. यहां ना तो कभी कोई काम हुआ है ना ही कभी हो सकता है.
जी हां, ये मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले का ओरछा है. जहां का राजाराम मंदिर दुनिया का इकलौता ऐसा मंदिर है. जहां आज भी भगवान श्रीराम की सत्ता चलती है. भगवान राम को पुलिस की सलामी और वो भी दिन में चार बार ! ये सुनकर ही हैरानी होती है. आज आपको हम इस राम मंदिर की पूरी कहानी बताने जा रहे हैं.