बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ के शर्ट पर खून के निशान और एक हाथ में जैकलीन का हाथ', ये बात सुनकर अटपटा जरूर लगेगा लेकिन आप कुछ और सोचें इससे पहले हम आपको बता दें कि ये लुक सिद्धार्थ और जैकलीन की आने वाली फिल्म 'अ जेंटलमैन' का है.
इस पोस्टर में सिद्धार्थ अपनी ऑहस्क्रीन लेडी लव जैकलीन फर्नांडीस के साथ भागते नजर आ रहे हैं. देखने से ये एक डेंजरस सीन लग रहा है. सिद्धार्थ की शर्ट पर खून भी नजर आ रहा है. फिलहाल ये फिल्म लाइमलाइट से दूर है.