Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: पढ़ाई या नौकरी के लिए जाना चाहते हैं विदेश तो ये उपाय करें

फैमिली गुरु: पढ़ाई या नौकरी के लिए जाना चाहते हैं विदेश तो ये उपाय करें

इंडिया न्यूज शो फैमिली गुरु जय मदान बताएंगी कैसे आप अपने विदेश में पढ़ाई करने के सपने को साकार कर सकते हैं. जय मदान के मुताबिक आप भी विदेश में पढना चाहते हैं तो सबसे पहले ये उपाय करें.

Advertisement
  • June 25, 2017 1:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: इंडिया न्यूज शो फैमिली गुरु जय मदान बताएंगी कैसे आप अपने विदेश में पढ़ाई करने के सपने को साकार कर सकते हैं. जय मदान के मुताबिक आप भी विदेश में पढना चाहते हैं तो सबसे पहले ये उपाय करें.

सबसे पहले एक सफेद फूल को 6 लौंग के साथ मिलाएं और उसके साथ कपूर का एक टुकड़ा भी लें और साथ ही मां दुर्गा के सामने मंत्र पढ़ें और आहुतियां दें. साथ ही ये मंत्र पढ़ें-रूपदेवी सर्वभूतेषु विद्दारुपेण संस्तिथा…और दूसरा मंत्र है ‘नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नम:’.

बता दें कि आज ओडिशा के पुरी में नहीं बल्कि दुनिया के अलग-अलग जगहों पर आज यानी रविवार को रथयात्रा का महोत्सव मनाया जा रहा है. इसे गुंडिचा महोत्सव भी कहा जाता है. दुनियाभर से लाखों श्रद्धालु आज पुरी धाम पहुंच रहे हैं. हर साल आषाढ़ शुक्ल द्वितीया के दिन रथ यात्रा शुरू होती है.

फैमिली गुरु: गुप्त नवरात्र के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करते वक्त ये काम बिलकुल न करें

आज के दिन भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ अपने जन्मस्थान श्रीगुंडिचा मंदिर जाते हैं. वहां नौ दिन तक रहते हैं. गुंडिचा मंदिर पुरी श्री जगन्नाथ मंदिर से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर है.

फैमिली गुरु: अमावस्या की रात को ये काम करने से सभी कष्ट होंगे दूर

गुंडिचा मंदिर को जगन्नाथ स्वामी का ‘जन्मस्थल’ भी कहा जाता है क्योंकि इस जगह पर दिव्य शिल्पकार विश्वकर्मा ने राजा इन्द्रध्युम्न की इच्छानुसार जगन्नाथ, बलदेव और सुभद्रा के विग्रहों को दारु ब्रम्ह से प्रकट किया था.

फैमिली गुरु: खराब किस्मत को चमकाना है तो अपनाएं ये उपाय

कई बार मन में यह सवाल उठता है कि भगवान जगन्नाथ,बलभद्र और सुभद्रा की मूर्ति अधूरी क्यों रह गई ? आज इसी सवाल का जवाब देंगी फैमिली गुरु जया मदान.

Tags

Advertisement