Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • PHOTO: ‘हीरो नंबर 1’ गोविंदा ने आखिर क्यों कर लिया अपना ये हाल?

PHOTO: ‘हीरो नंबर 1’ गोविंदा ने आखिर क्यों कर लिया अपना ये हाल?

बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा को आपने स्मार्ट और स्टाईलिश में तो कई बार देखा होगा. लेकिन क्या आपने गोबिंदा को कभी बड़ी-बड़ी ढाढ़ी और मूंछ, लंबे बालों में जोगी की लुक में घूमते हुए देखा है क्या कभी.

Advertisement
  • June 25, 2017 9:15 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा को आपने स्मार्ट और स्टाईलिश में तो कई बार देखा होगा. लेकिन क्या आपने गोबिंदा को कभी बड़ी-बड़ी ढाढ़ी और मूंछ, लंबे बालों में जोगी की लुक में घूमते हुए देखा है क्या कभी.
 
दरअसल, रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ का फिल्म जग्गा जासूस जल्द ही पर्दे पर उतरने वाली है. इन दिनों दोनों फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं. इस बीच खबर आ रही है कि एक्‍टर गोविंदा इस फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे. 
 
हालांकि इस बात की अभी तक कोई ऑफिशियली अनाउंसमेंट की गई है. जग्गा जासूस से गोविंदा का लुक बताते हुए एक तस्वीर शेयर की है. टरीना और रणबीर कपूर की तरह ही गोविंदा भी इस फिल्‍म में काफी अलग लुक में नजर आ रहे हैं
 

#Katrinakaif, #RanbirKapoor and @Govinda_herono1in a still from #JaggaJasoos!

A post shared by katrina kaif (@gorgeous_katrina) on

अनुराग बसु निर्देशित, डिज़नी और पिक्चर शुरू प्रोडक्शन की जग्गा जासूस 14 जुलाई 2017 को रिलीज हो रही है. इस फिल्‍म के सुपरहिट होने की उम्‍मीद कर रहे रणबीर कपूर इस फिल्‍म से प्रोड्यूसर भी बन रहे हैं. ‘जग्‍गा जासूस’ के लिए रणबीर-कैटरीना के फैन्‍स को लंबा इंतजार करना पड़ा है क्‍योंकि यह फिल्‍म 3 सालों के लंबे समय के बाद रिलीज हो रही है.

Tags

Advertisement