नई दिल्ली : भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए एक नया इतिहास रच दिया है. श्रीकांत ने ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपरसीरिज बैडमिंटन टूर्नामेंट में चीन के खिलाड़ी चेन लोंग को मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया है. खास बात ये है कि श्रीकांत लगातार दो बार सुपरसीरिज का खिताब जीतने वाले पुरुष बैडमिंटन में भारत के पहले खिलाड़ी बन गये हैं.
दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी चेन लॉन्ग और वर्ल्ड नंबर 11 श्रीकांत के बीच हुए पिछले 5 मैचों में भारतीय खिलाड़ी एक भी न जीत सका था. मगर इस मैच में श्रीकांत बड़ा उलटफेर करते हुए दुनिया के 6ठे नंबर के खिलाड़ी को मात दे दी. हालांकि, पहले सेट में दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, मगर बाद में वापसी करते हुए श्रीकांत ने धूल चटा दी.
हाल ही में इंडोनेशिया ओपन जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी श्रीकांत ने 46 तक मिनट तक चले खिताबी मैच में लोंग को 22-20, 21-16 से मात दी. यही वजह है कि श्रीकांत आस्ट्रेलिया ओपन का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं.
श्रीकांत के इस शानदार प्रदर्शन का उन्हें इनाम भी मिला है. बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हेमंत बिस्वा शर्मा ने कादम्बी श्रीकांत की जीत पर खुशी जताई है. साथ ही उन्होंने 5 लाख के नकद इनाम की घोषणा भी की है.