बर्धमान : पश्चिम बंगाल के बर्धमान में भारतीय जनता पार्टी के सांसद और एक्टर जॉर्ज बेकर पर हुए हमले की निंदा करते हुए पार्टी ने रविवार कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार में राज्य की धरती गुंडों और उपद्रवियों की धरती में बदलते जा रही है. भाजपा नेता सी के बोस ने कहा कि पश्चिम बंगाल टीएमसी सरकार के अंदर उपद्रवियों की धरती में बदलती जा रही है. टीएमसी के गुंडे न सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमले कर रहे हैं, बल्कि वो संसद के सीनियर नेताओं को भी नहीं छोड़ रहे हैं. जिस निर्दयता से सीनियर नेता को पीटा गया और उनके ऊपर हमला हुआ, उसकी हम कड़ी निंदा करते हैं.
साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से राज्य के गृह मंत्री के पद से इस्तीफे की मांग भी की. बता दें कि शनिवार को बर्धमान इलाके में उन्हें कथिततौर पर पीटे और गाड़ी के शीशे तोड़े जाने का मामला सामने आया था. बोस ने आगे कहा कि क्या आप सोच सकते हैं कि राज्य के गृह मंत्री को अब भी इस पद पर बने रहना चाहिए. ममता बनर्जी को तुरंत अपना इस्तीफा दे देना चाहिए. टीएमसी सरकार के समर्थन से टीएमसी के गुंडों के इस तरह के दुर्व्यवहार को राज्य के शांति प्रिय नागरिक ज्यादा समय तक बर्दाश्त नहीं करेंगे.